रांची: राजधानी रांची के अरगोड़ा चौक के पास स्थित शराब दुकान के आसपास शराबियों को पीता पाए जाने के बाद उत्पाद विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दुकान सील कर दिया है. उत्पाद विभाग को दुकान के पास शराबियों के अड्डे जमाए जाने की मिली जानकारी के बाद यह कार्रवाई की गई.
दुकान सील
नए उत्पाद नीति के तहत खुले शराब दुकानों को नियमों का पालन करना अनिवार्य है. ऐसे में शराब दुकान के आसपास शराब पीते पाए जाने पर कार्रवाई शुरू हो गई है. इसी के तहत अरगोड़ा चौक के पास स्थित शराब दुकान पर उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया.
ये भी पढ़ें- शांतिपूर्ण रहा झारखंड में तीसरे चरण का चुनाव, अंतिम चरण की तैयारी भी जोरदार
उत्पाद कमिश्नर के निर्देश पर कार्रवाई
उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर संदीप डे ने बताया कि सूचना मिली थी कि अरगोड़ा चौक स्थित शराब की दुकान के आसपास शराबी अड्डा जमाए रहते हैं. इसी सूचना के आधार पर उत्पाद कमिश्नर के निर्देश के बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया गया है.