रांचीः दुर्गा पूजा के दौरान कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए पंडालों के निर्माण को लेकर राज्य सरकार की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इन दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई भी की जा रही है. इस क्रम में मंगलवार को रांची रेलवे स्टेशन रोड स्थित पूजा पंडाल की जांच एक्सक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने की. उन्होंने जांच में पाया कि पंडाल निर्माण में राज्य सरकार के कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया गया है.
ये भी पढ़ें-जुर्म के दलदल की ओर युवा, ग्लैमर खींच रहा अपराध की ओर
इसे लेकर सदर एसडीओ समीरा एस ने रांची रेलवे स्टेशन पूजा समिति के आयोजक को नोटिस जारी किया है. पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर आयोजक को अपना स्पष्टीकरण समर्पित करने को कहा गया है. जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने कोविड-19 से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों में पूजा पंडालों में भीड़ को आकर्षित करने के लिए कलाकारी या सजावट को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिसका रांची रेलवे स्टेशन स्थित पूजा पंडाल की ओर से उल्लंघन किया गया था.