रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए आपदा प्रबंधन ने बड़ा फैसला लिया है. कोरोना पाबंदियों में ढील देते हुए झारखंड के 17 जिलों में कक्षा एक से पढ़ाई शुरू करने की छूट दे दी गयी है. जबकि रांची, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला और बोकारो समेत 7 जिलों में 9वीं कक्षा से ऊपर की पढ़ाई शुरू करने की छूट दे दी गयी है.
ये भी पढ़ें- Mini Lockdown in Jharkhand: झारखंड में पाबंदी का दौर लौटा, आधे स्टाफ के साथ काम
1 फरवरी से कोरोना पाबंदियों में ढील
प्रोजेक्ट भवन में देर शाम हुई इस बैठक में स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद थे. आपदा प्रबंधन की इस बैठक में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई. जिसके बाद राज्य सरकार ने 1 फरवरी से पूर्व से जारी कोरोना पाबंदियों में ढील देने का निर्णय लिया है. स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पाबंदियों से जनता को राहत दी गई है.
झारखंड में इन पाबंदियों से मिली छूट
- सभी शैक्षणिक संस्थान कॉलेज, स्कूल,कोचिंग संस्थान को खोलने का आदेश
- 17 जिलों में कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक खुलेंगी, 7 जिलों में 9वीं से 12वीं तक की कक्षा खुलेंगी
- रांची में कक्षा 9वीं से 12वीं तक ही ऑफलाइन माध्यम से खुलेंगे स्कूल
- रांची, धनबाद, बोकारो, सिमडेगा, चतरा, देवघर, सरायकेला में कक्षा 9वीं से 12वीं तक ही खुलेंगे स्कूल
- ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा की अनुमति होगी.
- शादी-विवाह में 100 के जगह 200 लोग हो सकेंगे सम्मिलित
- खेल की सभी एक्टिविटी होगी शुरू, बिना दर्शक के हो सकेंगे मैच
- रात 8 बजे के बाद दुकानों को बंद करने का आदेश पूर्ववत रहेगा
- आंगनबाड़ी केंद्र को खोलने का फैसला लिया गया है.
- जिम,जू, पार्क, क्लब, और सिनेमा हॉल भी खुलेंगे
- सरकारी कार्यालयों में 100 % उपस्थित रहेगी