ETV Bharat / city

सरयू राय ने लिखा मुख्य सचिव को पत्र, रेलवे और अंतरराज्यीय बसों के परिचालन की मांग

झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को लिखे पत्र में सरयू राय ने लिखा है कि लाॅकडाउन के बाद अनलाॅक के संबंध में भारत सरकार ने बुधवार को पांचवां निर्देश जारी किया है. रेलगाड़ियां और अंतर्राज्यीय बसों का परिचालन बंद रहने के कारण झारखंड से बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर या देश के अन्य स्थानों पर जाने की इच्छा रखने वाले लोगों के सामने कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए रेलगाड़ियों और अंतर्राज्यीय बसों का परिचालन आरंभ होना चाहिए.

Saryu Rai wrote a letter to the Chief Secretary in ranchi
सरयू राय ने लिखा मुख्य सचिव को पत्र
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 7:53 PM IST

रांची: विधायक सरयू राय ने राज्य सरकार से मांग की है कि झारखंड से अंतर राज्य बसों के परिचालन के लिए अनुमति जल्द प्रदान किया जाए. सरयू राय के अनुसार, आगामी दिनों में छठ महापर्व और दीपावली जैसे त्यौहार हैं, इसे देखते हुए इसके लिए तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए.

क्या है पत्र में
झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को लिखे पत्र में सरयू राय ने लिखा है कि लाॅकडाउन के बाद अनलाॅक के संबंध में भारत सरकार ने बुधवार को पांचवां निर्देश जारी किया है. इससे सभी गतिविधियों को खोलने का रास्ता साफ हो गया है. झारखंड में भी अनेक प्रकार की गतिविधियां आवश्यक नियम-निर्देश के साथ आरंभ हो गयी है. झारखंड से बिहार, बंगाल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और दक्षिण के राज्यों के लिए कई रेलगाड़ी या तो रांची, जमशेदपुर, धनबाद से खुलती हैं या इन स्थानों से गुजरती हैं. इनका आवागमन आरंभ करने पर विचार होना चाहिए. बिहार में चुनाव हो रहा है. इसके अतिरिक्त दीपावली, छठ आदि व्रत सामने हैं. इन व्रतों के समय झारखंड के विभिन्न स्थानों से लोगों का बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश आना-जाना होता है.

बिहार चुनाव को देखते हुए भी बसों का आवागमन शुरू हो

रेलगाड़ियां और अंतरराज्यीय बसों का परिचालन बंद रहने के कारण झारखंड से बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर या देश के अन्य स्थानों पर जाने की इच्छा रखने वाले लोगों के सामने कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए रेलगाड़ियों और अंतरराज्यीय बसों का परिचालन आरंभ होना चाहिए. बिहार चुनाव में मतदान के लिए भी बड़ी संख्या में झारखंड से लोगों का आवागमन होना सुनिश्चित है. इसे ध्यान में रखते हुए रेलगाड़ियों और बसों का नियंत्रित परिचालन आरंभ करना उचित प्रतीत हो रहा है.

रांची: विधायक सरयू राय ने राज्य सरकार से मांग की है कि झारखंड से अंतर राज्य बसों के परिचालन के लिए अनुमति जल्द प्रदान किया जाए. सरयू राय के अनुसार, आगामी दिनों में छठ महापर्व और दीपावली जैसे त्यौहार हैं, इसे देखते हुए इसके लिए तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए.

क्या है पत्र में
झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को लिखे पत्र में सरयू राय ने लिखा है कि लाॅकडाउन के बाद अनलाॅक के संबंध में भारत सरकार ने बुधवार को पांचवां निर्देश जारी किया है. इससे सभी गतिविधियों को खोलने का रास्ता साफ हो गया है. झारखंड में भी अनेक प्रकार की गतिविधियां आवश्यक नियम-निर्देश के साथ आरंभ हो गयी है. झारखंड से बिहार, बंगाल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और दक्षिण के राज्यों के लिए कई रेलगाड़ी या तो रांची, जमशेदपुर, धनबाद से खुलती हैं या इन स्थानों से गुजरती हैं. इनका आवागमन आरंभ करने पर विचार होना चाहिए. बिहार में चुनाव हो रहा है. इसके अतिरिक्त दीपावली, छठ आदि व्रत सामने हैं. इन व्रतों के समय झारखंड के विभिन्न स्थानों से लोगों का बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश आना-जाना होता है.

बिहार चुनाव को देखते हुए भी बसों का आवागमन शुरू हो

रेलगाड़ियां और अंतरराज्यीय बसों का परिचालन बंद रहने के कारण झारखंड से बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर या देश के अन्य स्थानों पर जाने की इच्छा रखने वाले लोगों के सामने कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए रेलगाड़ियों और अंतरराज्यीय बसों का परिचालन आरंभ होना चाहिए. बिहार चुनाव में मतदान के लिए भी बड़ी संख्या में झारखंड से लोगों का आवागमन होना सुनिश्चित है. इसे ध्यान में रखते हुए रेलगाड़ियों और बसों का नियंत्रित परिचालन आरंभ करना उचित प्रतीत हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.