रांची: प्रदेश की सरकार में खाद्य सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने रविवार को मंत्री परिषद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा झारखंड के राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को भेज दिया है. इसके साथ ही उन्होंने झारखंड विधानसभा की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया है.
![Saryu Rai, सरयू राय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5095772_saryu-1.jpg)
राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा
राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष को भेजे पत्र में राय ने अपना इस्तीफा तत्काल प्रभाव से मंजूर करने का आग्रह किया है. बता दें कि सरयू राय जमशेदपुर पश्चिमी से बीजेपी के टिकट पर दो बार विधायक रहे हैं, मौजूदा सरकार में मंत्री बने.
ये भी पढ़ें- AJSU सुप्रीमो ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- सिल्ली में भी उतारे प्रत्याशी
अभी तक नहीं मिला बीजेपी का टिकट
दरअसल, बीजेपी ने उन्हें इस बार विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया. जिसके बाद राय ने निर्दलीय रूप से जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा इलाके से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. रघुवर दास मंत्रिमंडल के मंत्री के रूप में राय ने सरकार के कई निर्णयों को लेकर सवाल भी खड़े हैं.