ETV Bharat / city

परिणय सूत्र में बंधेंगे लिव इन में रह रहे हैं 137 जोड़े, 9 फरवरी को सामूहिक विवाह का आयोजन - nimitt institute

रांची में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे 137 जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधने का काम निमित्त संस्था करने जा रही है. संस्था ने आने वाली तारीख 9 फरवरी को सामूहिक विवाह को आयोजन किया है. जिसमें ये जोड़े सामाजिक रूप से शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

samuhik vivah will be held on on 9 February in ranchi
जानकारी देते निमित्त संस्था के सदस्य
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 5:59 PM IST

रांची: सामाजिक ताना-बाना के बीच लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे 137 जोड़ों को भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुसार शादी के पावन सूत्र में बंधने के लिए निमित्त संस्था 9 फरवरी को सामूहिक विवाह का आयोजन करने जा रही है. निमित्त संस्थान उन 137 जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधने का काम करेगी जो समाज के डर, लाज, शर्म और ताना-बाना का मार झेल रही है. इससे उनके रिश्तों को सही मायने में अधिकार मिलेगा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-हजारीबाग के शिक्षक बच्चों को परीक्षा के लिए ऐसे कर रहे हैं तैयार, जानिए सफलता के 'मूल मंत्र'

हालांकि, लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे जोड़ो को भारतीय कानून के मुताबिक मान्यता है. लेकिन समाज आज भी उस रिश्ते को नहीं मानती और यही कारण है कि जो लोग बिना शादी किए अपने मनपसंद जोड़ों के साथ रहते हैं. उसे लोगों के 'ढुकु' नाम से पुकारा जाता है, जिसके तहत वर्षों से निमित्त संस्था सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत नाम देने का काम करती है.

आदिवासी समाज में विवाह के बाद पूरे गांव को दावत देने की परंपरा होती है. इस आयोजन को पूरा नहीं करने पर शादी पूरी नहीं मानी जाती है. पूरे समाज को भोज देने और इस तामझाम के साथ शादी हो गई तो उसके बाद नए जोड़े जब शादी के बाद घर प्रवेश करते हैं तो उसे 'ढुकुवा' कहा जाता है. लेकिन सामाजिक तामझाम और रीति-रिवाज के बीच आदिवासी समुदाय के कई लोग फंस जाते हैं. खासतौर पर वे लोग जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती. यहीं से एक ऐसा नया बेनाम रिश्ता जन्म लेता है जिसे आज की दुनिया में लिव इन रिलेशन के नाम से जाना जाता है.

बड़े शहरों में कुछ लोगों के लिए यह बस शौक भरा हो सकता है लेकिन आदिवासी समाज में यह गरीबी और मजबूरी की मार होती है. जिससे यह चलन पैदा हो गया है जो दशकों से चली आ रही है. महिला और पुरुष साथ रहते हैं और पति पत्नी की तरह जिंदगी व्यतीत करते हैं और इस बीच उनके बच्चे भी होते हैं और पारिवारिक जिम्मेदारी समझने लगते हैं लेकिन उनके रिश्ते का कोई नाम नहीं होता है. वहीं, ऐसे रिश्तों को नाम देने के लिए निमित्त संस्था पिछले कई वर्षों से प्रयास कर रही है और सामूहिक विवाह के तहत इन जोड़ों को नाम देने का काम कर रही है.

रांची: सामाजिक ताना-बाना के बीच लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे 137 जोड़ों को भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुसार शादी के पावन सूत्र में बंधने के लिए निमित्त संस्था 9 फरवरी को सामूहिक विवाह का आयोजन करने जा रही है. निमित्त संस्थान उन 137 जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधने का काम करेगी जो समाज के डर, लाज, शर्म और ताना-बाना का मार झेल रही है. इससे उनके रिश्तों को सही मायने में अधिकार मिलेगा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-हजारीबाग के शिक्षक बच्चों को परीक्षा के लिए ऐसे कर रहे हैं तैयार, जानिए सफलता के 'मूल मंत्र'

हालांकि, लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे जोड़ो को भारतीय कानून के मुताबिक मान्यता है. लेकिन समाज आज भी उस रिश्ते को नहीं मानती और यही कारण है कि जो लोग बिना शादी किए अपने मनपसंद जोड़ों के साथ रहते हैं. उसे लोगों के 'ढुकु' नाम से पुकारा जाता है, जिसके तहत वर्षों से निमित्त संस्था सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत नाम देने का काम करती है.

आदिवासी समाज में विवाह के बाद पूरे गांव को दावत देने की परंपरा होती है. इस आयोजन को पूरा नहीं करने पर शादी पूरी नहीं मानी जाती है. पूरे समाज को भोज देने और इस तामझाम के साथ शादी हो गई तो उसके बाद नए जोड़े जब शादी के बाद घर प्रवेश करते हैं तो उसे 'ढुकुवा' कहा जाता है. लेकिन सामाजिक तामझाम और रीति-रिवाज के बीच आदिवासी समुदाय के कई लोग फंस जाते हैं. खासतौर पर वे लोग जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती. यहीं से एक ऐसा नया बेनाम रिश्ता जन्म लेता है जिसे आज की दुनिया में लिव इन रिलेशन के नाम से जाना जाता है.

बड़े शहरों में कुछ लोगों के लिए यह बस शौक भरा हो सकता है लेकिन आदिवासी समाज में यह गरीबी और मजबूरी की मार होती है. जिससे यह चलन पैदा हो गया है जो दशकों से चली आ रही है. महिला और पुरुष साथ रहते हैं और पति पत्नी की तरह जिंदगी व्यतीत करते हैं और इस बीच उनके बच्चे भी होते हैं और पारिवारिक जिम्मेदारी समझने लगते हैं लेकिन उनके रिश्ते का कोई नाम नहीं होता है. वहीं, ऐसे रिश्तों को नाम देने के लिए निमित्त संस्था पिछले कई वर्षों से प्रयास कर रही है और सामूहिक विवाह के तहत इन जोड़ों को नाम देने का काम कर रही है.

Intro:लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं 137 जोड़ों को मिलेगा सामाजिक अधिकार,9 फरवरी को नियमित संस्था के द्वारा सामूहिक विवाह का किया जा रहा है आयोजन

रांची
बाइट--डॉ निकिता सिन्हा निमित्त संस्थान

सामाजिक सामाजिक ताना-बाना के बीच लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे 137 जोड़ों को भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुसार शादी के पावन सूत्र में बंधने के लिए निमित्त संस्था 9 फरवरी को सामूहिक विवाह का आयोजन करने जा रही है निमित्त संस्थान के द्वारा 137 जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधने का काम किया जाएगा जो समाज के डर लाज शर्म और ताना-बाना का मार झेल रही थी उनके रिश्तो को सही मायने में अधिकार मिलेगा। हालांकि लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे जोड़ो को भारतीय कानून के मुताबिक मान्यता है लेकिन समाज आज भी उस रिश्ते को नहीं मानती और यही कारण है कि जो लोग बिना शादी किए अपने मनपसंद जोड़ों के साथ रहते हैं उसे लोगों के डुकु नाम से पुकारा किया जाता है। जिसके तहत वर्षो से निमित्त संस्था सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत नाम देने का काम करती है





Body:आदिवासी समाज में विवाह के बाद पूरे गांव को दावत देने की परंपरा होती है इस आयोजन को पूरा नहीं करने पर शादी पूरी नहीं मानी जाती है पूरे समाज को भोज देने और इस तामझाम के साथ शादी हो गई तो उसके बाद नए जोड़े जब शादी के बाद घर प्रवेश करते हैं तो उसे डुकुवा कहा जाता है यानी यू कहे तो नए जोड़ों की घर में डुक गए हैं। लेकिन सामाजिक तामझाम और रीति-रिवाज के बीच आदिवासी समुदाय के कई लोग फंस जाते हैं खासतौर पर वे लोग जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती यहीं से एक ऐसा नया बेनाम रिश्ता जन्म लेता है जिसे आज की दुनिया में लिव इन रिलेशन के नाम से जाना जाता है बड़े शहरों में कुछ लोग के लिए यह बस शौक भरा हो सकता है लेकिन आदिवासी समाज में या गरीबी और मजबूरी की मार होती है जिससे यह चलन पैदा हो गया है जो दशकों से चली आ रही है महिला और पुरुष साथ रहते हैं और पति पत्नी की तरह जिंदगी व्यतीत करते हैं और इसी बीच उनके बच्चे भी होते हैं और पारिवारिक जिम्मेदारी समझने लगते हैं लेकिन उनके रिश्ते के कोई नाम नहीं होता है वही रिश्ते को नाम देने के लिए निमित्त संस्था पिछले कई वर्षों से प्रयास कर रही है और सामूहिक विवाह के तहत इन जोड़ों को नाम देने का काम कर रही है


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.