ETV Bharat / city

Fake Medicines Stolen: सैंपल जांच से पहले चोरी हो गयीं नकली दवाइयां, पड़ताल में जुटे सिटी डीएसपी

रांची में नकली दवाइयां की सैंपल जांच से पहले चोरी हो गयी. Drug and Food Control Office से चोर सारी Fake Medicines ले गए और कई अहम दस्तावेजों को भी नष्ट करने की कोशिश की. Fake Medicines Stolen मामले की पड़ताल करने सिटी डीएसपी पहुंचे हैं.

samples-of-fake-medicines-stolen-before-testing-in-ranchi
दवाई चोरी
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 4:54 PM IST

रांची: कोरोना काल में रांची के बाजार में Fake Medicines को बड़े पैमाने पर खपाया गया. सूचना मिलने पर Drug Controller ने छापेमारी की. जिसमें करीब डेढ़ करोड़ रुपये की दवाइयों से भरे 8 गोदाम को सील कर दिया था. दवाइयों के जब्त नमूने को सदर अस्पताल परिसर के ड्रग एंड फूड कंट्रोल कार्यालय में रखा गया था. लेकिन असली और नकली दवाओं की पहचान से पहले ही शुक्रवार को वो चोरी हो गया.

इसे भी पढ़ें- घटिया दवाइयां! पारासिटामोल से लेकर एल्बेंडाजोल तक जांच में निकली घटिया


इस मामले को लेकर लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. मामले की जांच को लेकर सोमवार को लोअर बाजार पुलिस की टीम Sadar Hospital पहुंची. टीम का नेतृव City DSP Deepak Kumar कर रहे हैं. वहीं थाना प्रभारी संजय कुमार समेत थाना के अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.

जानकारी देते सिटी डीएसपी
चोरी के पीछे की वजह की हो रही जांच- सिटी डीएसपी
सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने कहा कि लोअर बाजार थाना अंतर्गत सदर अस्पताल के Drug and Food Control Office से दवाइयों के सैंपल की चोरी हुई है. इस मामले में लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है. इस मामले में सभी संभावित बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. सिटी डीएसपी ने कहा कि चोरी के पीछे का कारण क्या है, इस पर जांच चल रही है.जांच के लिए पहुंचे सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने सदर अस्पताल स्थित ड्रग एंड फूड कंट्रोल के कार्यालय के सभी कमरे और छत पर जाकर जांच की. इस दौरान कार्यालय के सभी कर्मचारियों से भी पूछताछ की गयी. छत की गेट खुली हुई थी, जिससे चोर कार्यालय में आसानी से प्रवेश कर गए. चोरों ने जब्त दवाइयों के नमूनों की चोरी करने के लिए गेट की कुंडी तोड़ दी. इसके साथ ही अन्य कमरों में रखे दस्तावेजों को भी नष्ट करने की कोशिश की. जांच के क्रम में यह बात सामने आई कि चोर कार्यालय के बाहर की बाउंड्री वॉल फांदकर कार्यालय में दाखिल हुए थे.
वहीं ड्रग एंड फूड कंट्रोल ऑफिस की तरफ से बताया गया कि कार्यालय में शुक्रवार को चोरी हुई है. जिसमें चोर ने दवाइयों की सैंपल की चोरी की है. उन्होंने कहा कि कार्यालय के कर्मचारी जब सोमवार को पहुंचे तो देखा कि कमरे में रखा हुआ सामान अस्तव्यस्त है. जिसके बाद Lower Bazar police station में एफआईआर दर्ज किया गया.

रांची: कोरोना काल में रांची के बाजार में Fake Medicines को बड़े पैमाने पर खपाया गया. सूचना मिलने पर Drug Controller ने छापेमारी की. जिसमें करीब डेढ़ करोड़ रुपये की दवाइयों से भरे 8 गोदाम को सील कर दिया था. दवाइयों के जब्त नमूने को सदर अस्पताल परिसर के ड्रग एंड फूड कंट्रोल कार्यालय में रखा गया था. लेकिन असली और नकली दवाओं की पहचान से पहले ही शुक्रवार को वो चोरी हो गया.

इसे भी पढ़ें- घटिया दवाइयां! पारासिटामोल से लेकर एल्बेंडाजोल तक जांच में निकली घटिया


इस मामले को लेकर लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. मामले की जांच को लेकर सोमवार को लोअर बाजार पुलिस की टीम Sadar Hospital पहुंची. टीम का नेतृव City DSP Deepak Kumar कर रहे हैं. वहीं थाना प्रभारी संजय कुमार समेत थाना के अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.

जानकारी देते सिटी डीएसपी
चोरी के पीछे की वजह की हो रही जांच- सिटी डीएसपी
सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने कहा कि लोअर बाजार थाना अंतर्गत सदर अस्पताल के Drug and Food Control Office से दवाइयों के सैंपल की चोरी हुई है. इस मामले में लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है. इस मामले में सभी संभावित बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. सिटी डीएसपी ने कहा कि चोरी के पीछे का कारण क्या है, इस पर जांच चल रही है.जांच के लिए पहुंचे सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने सदर अस्पताल स्थित ड्रग एंड फूड कंट्रोल के कार्यालय के सभी कमरे और छत पर जाकर जांच की. इस दौरान कार्यालय के सभी कर्मचारियों से भी पूछताछ की गयी. छत की गेट खुली हुई थी, जिससे चोर कार्यालय में आसानी से प्रवेश कर गए. चोरों ने जब्त दवाइयों के नमूनों की चोरी करने के लिए गेट की कुंडी तोड़ दी. इसके साथ ही अन्य कमरों में रखे दस्तावेजों को भी नष्ट करने की कोशिश की. जांच के क्रम में यह बात सामने आई कि चोर कार्यालय के बाहर की बाउंड्री वॉल फांदकर कार्यालय में दाखिल हुए थे.
वहीं ड्रग एंड फूड कंट्रोल ऑफिस की तरफ से बताया गया कि कार्यालय में शुक्रवार को चोरी हुई है. जिसमें चोर ने दवाइयों की सैंपल की चोरी की है. उन्होंने कहा कि कार्यालय के कर्मचारी जब सोमवार को पहुंचे तो देखा कि कमरे में रखा हुआ सामान अस्तव्यस्त है. जिसके बाद Lower Bazar police station में एफआईआर दर्ज किया गया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.