ETV Bharat / city

जनमत संग्रह करा कर JMM में शामिल हुए समीर महंती, हेमंत सोरेन ने कहा थकने वाले निकल गए - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

बहरागोड़ा के सक्रिय नेता समीर महंती ने 14 साल बाद जेएमएम का दामन थाम लिया है. समीर महंती ने बहरागोड़ा क्षेत्र में जनता के बीच जनमत संग्रह भी कराया था. इस मौके पर हेमंत सोरेन ने कहा कि जो लोग थक गए वो निकल लिए और जिन्हें साथ चलना है वह उनके साथ हो लिए.

समीर महंती का स्वागत करते हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 7:45 PM IST

रांची: बहरागोड़ा विधानसभा सीट को लेकर लगातार नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला जारी है. बहरागोड़ा के जेएमएम विधायक कुणाल षाड़ंगी ने जहां बीजेपी का दामन थाम लिया है. वहीं अब 14 साल बाद एक बार फिर बहरागोड़ा के सक्रिय नेता समीर महंती ने जेएमएम का दामन थाम लिया है. जेएमएम के कार्यकारिणी बैठक के बाद समीर महंती को जेएमएम के वरीय नेता चंपई सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने पार्टी में स्वागत किया.

देखें पूरी खबर

2014 में लड़ चुके हैं चुनाव
बता दें कि ये वही समीर महंती हैं जिन्होंने वर्ष 2014 में जेवीएम के टिकट पर बहरागोड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. कुणाल षाड़ंगी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. जेएमएम में शामिल होने से पहले समीर मोहंती ने बहरागोड़ा क्षेत्र में जनता के बीच जनमत संग्रह भी कराया था. फिर जनता के कहने पर ही वह जेएमएम की शरण में दोबारा आए हैं. पार्टी के एथिक्स और जेएमएम की छवि को देखते हुए वो जेएमएम में शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: JMM कार्यकारिणी की बैठक खत्म, 42 सीटों पर लड़ेगी पार्टी

42 हजार मत लाकर चौंकाया
इससे पहले वह आजसू और जेवीएम को भी छोड़ चुके हैं, समीर महंती ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत भी जेएमएम से ही की थी. बहरागोड़ा क्षेत्र में उन्होंने जेएमएम को अपने दम पर काफी मजबूत किया था. लेकिन उन्हें पार्टी के ही कुछ नेताओं के कारण पार्टी छोड़नी पड़ी थी. आजसू की टिकट पर भी वह बारहागोड़ा विधानसभा सीट नहीं जीत सके थे. बाद में पार्टी बदलते हुए जेवीएम का दामन थामा और वर्ष 2014 में 42 हजार मत लाकर बहरागोड़ा सीट पर सबको सोचने पर मजबूर कर दिया.

थकने वाले निकल लिए
जेएमएम के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के आवास पर जेएमएम के वरीय नेता चंपई सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने उन्हें जेएमएम में एक बार फिर स्वागत किया. इस दौरान कुणाल षाड़ंगी के जेएमएम छोड़ने के सवाल पर कहा कि गुरुजी और जेएमएम के साथ कदम से कदम मिला कर चलना उतना आसान नहीं है. जो लोग थक गए वो निकल लिए और जिन्हें साथ चलना है वह उनके साथ हो लिए.

रांची: बहरागोड़ा विधानसभा सीट को लेकर लगातार नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला जारी है. बहरागोड़ा के जेएमएम विधायक कुणाल षाड़ंगी ने जहां बीजेपी का दामन थाम लिया है. वहीं अब 14 साल बाद एक बार फिर बहरागोड़ा के सक्रिय नेता समीर महंती ने जेएमएम का दामन थाम लिया है. जेएमएम के कार्यकारिणी बैठक के बाद समीर महंती को जेएमएम के वरीय नेता चंपई सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने पार्टी में स्वागत किया.

देखें पूरी खबर

2014 में लड़ चुके हैं चुनाव
बता दें कि ये वही समीर महंती हैं जिन्होंने वर्ष 2014 में जेवीएम के टिकट पर बहरागोड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. कुणाल षाड़ंगी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. जेएमएम में शामिल होने से पहले समीर मोहंती ने बहरागोड़ा क्षेत्र में जनता के बीच जनमत संग्रह भी कराया था. फिर जनता के कहने पर ही वह जेएमएम की शरण में दोबारा आए हैं. पार्टी के एथिक्स और जेएमएम की छवि को देखते हुए वो जेएमएम में शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: JMM कार्यकारिणी की बैठक खत्म, 42 सीटों पर लड़ेगी पार्टी

42 हजार मत लाकर चौंकाया
इससे पहले वह आजसू और जेवीएम को भी छोड़ चुके हैं, समीर महंती ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत भी जेएमएम से ही की थी. बहरागोड़ा क्षेत्र में उन्होंने जेएमएम को अपने दम पर काफी मजबूत किया था. लेकिन उन्हें पार्टी के ही कुछ नेताओं के कारण पार्टी छोड़नी पड़ी थी. आजसू की टिकट पर भी वह बारहागोड़ा विधानसभा सीट नहीं जीत सके थे. बाद में पार्टी बदलते हुए जेवीएम का दामन थामा और वर्ष 2014 में 42 हजार मत लाकर बहरागोड़ा सीट पर सबको सोचने पर मजबूर कर दिया.

थकने वाले निकल लिए
जेएमएम के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के आवास पर जेएमएम के वरीय नेता चंपई सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने उन्हें जेएमएम में एक बार फिर स्वागत किया. इस दौरान कुणाल षाड़ंगी के जेएमएम छोड़ने के सवाल पर कहा कि गुरुजी और जेएमएम के साथ कदम से कदम मिला कर चलना उतना आसान नहीं है. जो लोग थक गए वो निकल लिए और जिन्हें साथ चलना है वह उनके साथ हो लिए.

Intro:रांची।

बारहागोड़ा विधानसभा सीट को लेकर लगातार नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला जारी है .बारहागोड़ा के जेएमएम विधायक कुणाल षड़ंगी ने एक तरफ जहां बीजेपी का दामन थाम लिया है. तो अब 14 साल बाद एक बार फिर बारहागोड़ा के सक्रिय नेता समीर महंती ने झामुमो का दामन थाम लिया है .झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारिणी बैठक के बाद समीर मोहंती को झामुमो के वरीय नेता चंपई सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने पार्टी में शामिल किया.गौरतलब है कि यह वही समीर मोहंती है जिन्होंने वर्ष 2014 में जेबीएम के टिकट पर बारहागोड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे और कुणाल षाड़ंगी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.


Body:गौरतलब है कि जेएमएम में शामिल होने से पहले समीर मोहंती ने बारहागोड़ा क्षेत्र में जनता के बीच जनमत संग्रह कराया .फिर इनके मुताबिक जनता के कहने पर ही वह झारखंड मुक्ति मोर्चा के शरण में दोबारा आया .पार्टी की एथिक्स और झारखंड मुक्ति मोर्चा की छवि को देखते हुए वह इस पार्टी में शामिल हुए हैं .बताते चलें कि इससे पहले वह आजसू और झारखंड विकास मोर्चा को भी छोड़ चुके हैं .समीर मोहंती ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत भी झामुमो से ही की थी.बारहागोड़ा क्षेत्र में उन्होंने जेएमएम को अपने दम पर काफी मजबूत किया था. लेकिन उन्हें पार्टी के ही कुछ नेताओं के कारण पार्टी को छोड़ आजसू का दामन थाम लिया था .आजसू के टिकट पर भी वह बारहागोड़ा विधानसभा सीट को नहीं जीत सके थे. बाद में पार्टी को बदलते हुए जेबीएम का दामन थामा और वर्ष 2014 में 42 हजार मत लाकर बारहागोड़ा सीट पर सबको सोचने को मजबूर कर दिया .हालांकि वह कुणाल षाड़ंगी से एक बार फिर यह विधानसभा सीट हार चुके थे .


ऐसे में कुणाल षाड़ंगी जेएमएम छोड़कर भाजपा में चले गए हैं. उनके लिए यह एक सुनहरा मौका दिखा और वह इस विधानसभा चुनाव में जेएमएम के पाले में चले गए. इस बार ऐसा माना जा रहा है कि जेएमएम की टिकट पर वह बारहागोड़ा सीट से चुनाव लड़ेंगे और कुणाल षाड़ंगी को सीधी टक्कर देंगे.


Conclusion:जेएमएम के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के आवास पर झामुमो के वरीय नेता चंपई सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने उन्हें जेएमएम में एक बार फिर स्वागत किया. इस दौरान कुणाल षाड़ंगी के जेएमएम छोड़ने के सवाल पर कहा कि गुरु जी और झामुमो के साथ कदम से कदम मिला कर चलना उतना आसान नही है.जो लोग थक गए वो निकल लिए. और जिन्हें साथ चलना है वह उनके साथ हो लिए.


बाइट-समीर मोहंती ,संभावित प्रत्याशी, झामुमो

बाइट- हेमंत सोरेन ,कार्यकारी. अध्यक्ष झामुमो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.