रांचीः पूजा सिंघल प्रकरण में रांची के पूर्व और वर्तमान डीएमओ भी ईडी के राडार पर आ गये हैं. ईडी की टीम खनन लीज से जुड़े मामले में रांची के डीएमओ से पूछताछ करेगी. वहीं, ईडी ने साहिबगंज डीएमओ को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था. लेकिन डीएमओ ने 15 दिनों का समय मांग की है.
यह भी पढ़ेंःरिमांड पर आईएएस पूजा, पूछताछ जारी, साहिबगंज डीएमओ को लेकर संशय बरकरार
इडी ने कोर्ट में हलफनामा दिया. इस हलफनामे में कहा गया है कि अवैध खनन की जांच में कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आये है. सीएम की अनगड़ा स्थित खनन लीज में पूजा सिंघल की भूमिका थी. ईडी ने इस मामले में अधिक तथ्य जुटाने के लिए पूर्व डीएमओ सत्यजीत कुमार और वर्तमान डीएमओ संजीव कुमार को समन किया है. मिली जानकारी के मुताबिक सत्यजीत कुमार ने अपना इस्तीफा सरकार को दे दिया था. लेकिन इस्तीफा मंजूर नहीं होने के बाद उन्होंने 6 मई को खनन विभाग में योगदान दिया, जहां वह पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत हैं.
वही, आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल ने अवैध खनन से अर्जित संपत्ति की जांच में ईडी को साहिबगंज डीएमओ विभूति कुमार सहयोग नहीं कर रहे हैं. ईडी अधिकारी सूत्रों की मानें तो अब डीएमओ विभूति कुमार ने पंद्रह दिनों का समय मांगा है. उन्होंने कहा कि साहिबगंज डीएमओ अब तक जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. ईडी उन्हें पंद्रह दिनों का समय देगी या नहीं. इसपर ईडी के अधिकारियों ने कुछ कहने से इंकार किया है. हालांकि, साहिबगंज में मीडिया से बात करते हुए विभूति कुमार ने सम्मन मिलने की बात से इंकार किया है.
जानकारी के मुताबिक निलंबित खान सचिव पूजा सिंघल और डीएमओ स्तर के अधिकारियों को आमने सामने बैठाकर पूछताछ होनी थी. जांच में पाकुड़ डीएमओ प्रमोद साह, दुमका डीएमओ कृष्णचंद्र किस्कू और साहिबगंज डीएमओ विभूति कुमार की ओर से पैसे पहुंचाने की बात सामने आयी थी. इसके बाद ईडी ने तीनों डीएमओ को समन किया था. दुमका और पाकुड़ डीएमओ से ईडी पूछताछ कर चुकी है. एजेंसी को उम्मीद थी कि 20 मई तक साहिबगंज डीएमओ और पूजा सिंघल को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. यही वजह थी कि एजेंसी ने पूजा सिंघल का पांच दिनों का रिमांड लिया था. पूर्व में बेटी की शादी का हवाला देकर साहिबगंज डीएमओ ने 20 मई के बाद हाजिर होने का वक्त मांगा था.
शनिवार को ईडी ने पल्स अस्पताल और डायग्नोसिस सेंटर में निवेश और अवैध खनन के मुद्दे पर पूछताछ की है. पूछताछ के दौरान सदर अस्पताल से मेडिकल टीम भी बुलायी गई थी. वहीं दोपहर में पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा बच्चों को लेकर ईडी आफिस पहुंचे थे.