ETV Bharat / city

नए रूप में विकसित होगा राजधानी का सदर अस्पताल, चल रही है तैयारी

राजधानी का सदर अस्पताल जल्द ही नए रूप में दिखाई देगा. इसके लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है. 500 बेड से लेस सदर अस्पताल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित होगा.

sadar-hospital-will-developed-as-super-specialty-hospital-in-ranchi
नए रूप में सदर अस्पताल
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 3:17 PM IST

Updated : Feb 2, 2021, 2:21 PM IST

रांची: जिले का सदर अस्पताल जल्द ही राजधानी वासियों के बीच नए रूप में सामने आने वाला है. सदर अस्पताल की पुरानी लाल बिल्डिंग के पीछे 500 बेड का भव्य अस्पताल बनाया जा रहा है. भव्य अस्पताल बनाने के लिए दिन भर 300 से 400 मजदूर काम कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द इस भवन को बनाकर स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर किया जा सके.

देखें पूरी खबर
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में होगा विकसितअस्पताल भवन का निर्माण कर रही कंपनी विजेता प्रोजेक्ट्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के डायरेक्टर विक्रांत सिंह बताते हैं कि रांची का सदर अस्पताल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है. जिसमें 500 बेड की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.अत्याधुनिक सुविधाएं मरीजों को मिलेंगीसदर अस्पताल में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगे जैसे मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, सेंट्रल स्टेराइल सप्लाई डिपार्टमेंट (सीसीएसडी), लॉन्ड्री, मॉड्यूलर किचन, सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन सर्विसेज, सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनिंग फैसिलिटी, फायर फाइटिंग सहित वह सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगे जो एक बड़े अस्पताल में होते हैं.जल संरक्षण पर भी होगा विशेष ध्यानसदर अस्पताल में एसटीपी की भी विशेष व्यवस्था की जा रही है. जिसमें गंदे पानी को रीयूज करने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इसके लिए भव्य सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है. जिसमें 4 लाख लीटर पानी प्रतिदिन अस्पताल में री-यूज हो पाएगा. जिससे जल संरक्षण भी हो सकेगा.मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अधिकारी हुए रेससदर अस्पताल की बिल्डिंग पिछले कई सालों से बन रही है, लेकिन पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिल्डिंग का भ्रमण किया. जिसके बाद यह सख्त दिशा निर्देश दिया कि जल्द से जल्द बिल्डिंग को हैंड ओवर किया जाए ताकि मरीजों के लिए एक बेहतर विकल्प सदर अस्पताल बन सके. अधिकारी भी रेस में हैं और ठेकेदार को लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि जल्द से जल्द बिल्डिंग को हैंड ओवर करें.500 बेडेड का बनेगा सदर अस्पतालसदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. वी.बी प्रसाद बताया कि जैसे ही नया भवन बनकर तैयार होगा तो यह 500 बेड का अस्पताल बन जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जितने भी बिल्डिंग में जो भी डिपार्टमेंट क्रियान्वित हो रहे हैं, उसे नए बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा और बाकी के बिल्डिंग में सिर्फ वार्ड बनाया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीजों को भर्ती किया जा सके.नई बिल्डिंग में इमरजेंसी रेडियोलॉजी पैथोलॉजी सहित अन्य विभाग बनाए जाएंगे जिससे कि मरीजों को जांच के लिए निजी जांच घरों के भरोसे ना रहना पड़े. सदर अस्पताल में ही मरीजों के लिए सारी व्यवस्था मौजूद रहे.


फरवरी से मार्च तक हैंड ओवर
सिविल सर्जन डॉक्टर विजय बिहारी प्रसाद ने बताया कि बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी से यह बिल्डिंग फरवरी से मार्च तक हैंड ओवर ले लिया जाएगा. जिसके बाद इसमें जरूरत के हिसाब से मेडिकल सामान की खरीदारी भी शुरू हो जाएगी.

नए सदर अस्पताल को लेकर स्थानीय लोगों में खुशी
सदर अस्पताल के नए रूप को लेकर स्थानीय लोगों में भी खासा खुशी देखी जा रही है. राजधानीवासी लोकेश आनंद ने कहा कि सदर अस्पताल गरीब मरीजों के लिए एकमात्र सहारा है. इस बात से काफी खुश हैं कि सदर अस्पताल जल्द से जल्द सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में सेवा दे सकेगा.

ये भी पढ़े- कस्टमर केयर सर्विस कार्यालय खोलकर ठगी करता था डाक विभाग का कर्मचारी


मरीजों को मिलेगा बेहतर स्वास्थ्य लाभ
राजधानी के सदर अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनने से रांचीवासियों को खासा राहत मिलेगी. वर्तमान में रांची के लोगों को रिम्स के भरोसे रहना पड़ता है. जहां पर पूरे राज्य के मरीजों का बोझ है लेकिन सदर अस्पताल के अत्याधुनिक बन जाने के बाद रिम्स अस्पताल पर भी मरीजों का बोझ कम होगा और इससे कहीं न कहीं मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल पाएगा.

रांची: जिले का सदर अस्पताल जल्द ही राजधानी वासियों के बीच नए रूप में सामने आने वाला है. सदर अस्पताल की पुरानी लाल बिल्डिंग के पीछे 500 बेड का भव्य अस्पताल बनाया जा रहा है. भव्य अस्पताल बनाने के लिए दिन भर 300 से 400 मजदूर काम कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द इस भवन को बनाकर स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर किया जा सके.

देखें पूरी खबर
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में होगा विकसितअस्पताल भवन का निर्माण कर रही कंपनी विजेता प्रोजेक्ट्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के डायरेक्टर विक्रांत सिंह बताते हैं कि रांची का सदर अस्पताल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है. जिसमें 500 बेड की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.अत्याधुनिक सुविधाएं मरीजों को मिलेंगीसदर अस्पताल में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगे जैसे मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, सेंट्रल स्टेराइल सप्लाई डिपार्टमेंट (सीसीएसडी), लॉन्ड्री, मॉड्यूलर किचन, सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन सर्विसेज, सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनिंग फैसिलिटी, फायर फाइटिंग सहित वह सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगे जो एक बड़े अस्पताल में होते हैं.जल संरक्षण पर भी होगा विशेष ध्यानसदर अस्पताल में एसटीपी की भी विशेष व्यवस्था की जा रही है. जिसमें गंदे पानी को रीयूज करने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इसके लिए भव्य सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है. जिसमें 4 लाख लीटर पानी प्रतिदिन अस्पताल में री-यूज हो पाएगा. जिससे जल संरक्षण भी हो सकेगा.मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अधिकारी हुए रेससदर अस्पताल की बिल्डिंग पिछले कई सालों से बन रही है, लेकिन पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिल्डिंग का भ्रमण किया. जिसके बाद यह सख्त दिशा निर्देश दिया कि जल्द से जल्द बिल्डिंग को हैंड ओवर किया जाए ताकि मरीजों के लिए एक बेहतर विकल्प सदर अस्पताल बन सके. अधिकारी भी रेस में हैं और ठेकेदार को लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि जल्द से जल्द बिल्डिंग को हैंड ओवर करें.500 बेडेड का बनेगा सदर अस्पतालसदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. वी.बी प्रसाद बताया कि जैसे ही नया भवन बनकर तैयार होगा तो यह 500 बेड का अस्पताल बन जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जितने भी बिल्डिंग में जो भी डिपार्टमेंट क्रियान्वित हो रहे हैं, उसे नए बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा और बाकी के बिल्डिंग में सिर्फ वार्ड बनाया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीजों को भर्ती किया जा सके.नई बिल्डिंग में इमरजेंसी रेडियोलॉजी पैथोलॉजी सहित अन्य विभाग बनाए जाएंगे जिससे कि मरीजों को जांच के लिए निजी जांच घरों के भरोसे ना रहना पड़े. सदर अस्पताल में ही मरीजों के लिए सारी व्यवस्था मौजूद रहे.


फरवरी से मार्च तक हैंड ओवर
सिविल सर्जन डॉक्टर विजय बिहारी प्रसाद ने बताया कि बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी से यह बिल्डिंग फरवरी से मार्च तक हैंड ओवर ले लिया जाएगा. जिसके बाद इसमें जरूरत के हिसाब से मेडिकल सामान की खरीदारी भी शुरू हो जाएगी.

नए सदर अस्पताल को लेकर स्थानीय लोगों में खुशी
सदर अस्पताल के नए रूप को लेकर स्थानीय लोगों में भी खासा खुशी देखी जा रही है. राजधानीवासी लोकेश आनंद ने कहा कि सदर अस्पताल गरीब मरीजों के लिए एकमात्र सहारा है. इस बात से काफी खुश हैं कि सदर अस्पताल जल्द से जल्द सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में सेवा दे सकेगा.

ये भी पढ़े- कस्टमर केयर सर्विस कार्यालय खोलकर ठगी करता था डाक विभाग का कर्मचारी


मरीजों को मिलेगा बेहतर स्वास्थ्य लाभ
राजधानी के सदर अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनने से रांचीवासियों को खासा राहत मिलेगी. वर्तमान में रांची के लोगों को रिम्स के भरोसे रहना पड़ता है. जहां पर पूरे राज्य के मरीजों का बोझ है लेकिन सदर अस्पताल के अत्याधुनिक बन जाने के बाद रिम्स अस्पताल पर भी मरीजों का बोझ कम होगा और इससे कहीं न कहीं मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल पाएगा.

Last Updated : Feb 2, 2021, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.