ETV Bharat / city

रांची सदर अस्पताल वेबसाइट हैकिंग मामले में FIR दर्ज, जारी किए गए थे फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण - Sadar Hospital website hacked

रांची में साइबर अपराधियों ने सदर अस्पताल के वेबसाइट को हैक कर लिया था. जिसके बाद कई प्रमाण पत्र निर्गत किए गए. अब इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

sadar-hospital-website-hacked-in-ranchi
सदर अस्पताल की वेबसाइट हैक
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 7:54 AM IST

रांची: राजधानी में साइबर अपराधी काफी सक्रिय हैं. अब साइबर अपराधियों ने अस्पतालों को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. ऐसा ही एक मामला है रांची के सदर अस्पताल की वेबसाइट हैक करने का. अपराधियों ने वेबसाइट हैक कर 22 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और 7 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया था. पूरे मामले को लेकर लोअर बाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. अस्पताल के उपाधीक्षक एसएस मंडल की ओर से दर्ज प्राथमिकी में लॉगिन और पासवर्ड की जानकारी दी गई है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- सीएम को धमकी मामलाः इंटरपोल की मदद लेगी सीआईडी, धमकी के लिए जर्मन सर्वर का उपयोग

सदर अस्पताल की वेबसाइट हैक

अपराधियों ने 16 अगस्त से 18 अगस्त के बीच सदर अस्पताल के वेबसाइट को हैक कर 29 फर्जी मृत्यु और जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिया था. इसकी जानकारी मिलने के बाद अस्पताल की वेबसाइट को बंद कर दिया गया. बता दें कि पूरे मामले का खुलासा 21 अगस्त को तब हुआ जब सदर अस्पताल के रजिस्ट्रार ने फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र जारी होने की सूचना पत्र के माध्यम से जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह अपर जिला रजिस्ट्रार को दी. इसके बाद 23 अगस्त को जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के निर्देश पर इस मामले की लिखित सूचना लोअर बाजार थाना को अस्पताल के उपाधीक्षक ने दी.

कई जिलों के पते पर जारी हुए फर्जी प्रमाण पत्र

साइबर अपराधियों ने वेबसाइट हैक कर राज्य के कई जिलों लोगों के नाम पर फर्जी प्रमाण पत्र जारी किए हैं. 29 फर्जी प्रमाण पत्रों में केवल 5 ऐसे हैं जिसे रांची के पते पर जारी किया गया है. बाकी पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, सरायकेला-खरसांवा, देवघर, जामताड़ा, गुमला, दुमका, रामगढ़, हजारीबाग जिले में रहने वाले लोगों के नामों पर जारी किए गए हैं.

22 लोगों के नाम पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र

जिन 22 लोगों के नाम पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं उनके नाम हैं बबीता कुमारी, सोवा मरांडी, अलताब अंसारी, अमजद अंसारी, अनस रजा, शाहीजा सलीम, ऋतिक मांझी, शक्ति हांसदा, जैनब परवीन, आजाद कुमार, प्रिंस राज, सक्षम राज परमार, अरबाज खान, मोहम्मद मुजफ्फर हुसैन अंसारी, रहीमा खातून, नूर जहां खातून, दौलत खान, सान्या सिंह, लक्ष्मी देवी, अमन नुनिया, बिशाल नुनिया, शिव नारायण सिंह.

7 लोगों के नाम पर मृत्यु प्रमाण पत्र

अपराधियों ने सात लोगों के नाम पर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी किए हैं. बुद्ध बहादुर क्षेत्री, रीता गुरुंग, अमित कुमार, लगन देवी, सोमरा मुंडा, शहीदन खातून, अंगुरी देवी वो नाम हैं जिनका मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया है.

रांची: राजधानी में साइबर अपराधी काफी सक्रिय हैं. अब साइबर अपराधियों ने अस्पतालों को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. ऐसा ही एक मामला है रांची के सदर अस्पताल की वेबसाइट हैक करने का. अपराधियों ने वेबसाइट हैक कर 22 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और 7 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया था. पूरे मामले को लेकर लोअर बाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. अस्पताल के उपाधीक्षक एसएस मंडल की ओर से दर्ज प्राथमिकी में लॉगिन और पासवर्ड की जानकारी दी गई है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- सीएम को धमकी मामलाः इंटरपोल की मदद लेगी सीआईडी, धमकी के लिए जर्मन सर्वर का उपयोग

सदर अस्पताल की वेबसाइट हैक

अपराधियों ने 16 अगस्त से 18 अगस्त के बीच सदर अस्पताल के वेबसाइट को हैक कर 29 फर्जी मृत्यु और जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिया था. इसकी जानकारी मिलने के बाद अस्पताल की वेबसाइट को बंद कर दिया गया. बता दें कि पूरे मामले का खुलासा 21 अगस्त को तब हुआ जब सदर अस्पताल के रजिस्ट्रार ने फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र जारी होने की सूचना पत्र के माध्यम से जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह अपर जिला रजिस्ट्रार को दी. इसके बाद 23 अगस्त को जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के निर्देश पर इस मामले की लिखित सूचना लोअर बाजार थाना को अस्पताल के उपाधीक्षक ने दी.

कई जिलों के पते पर जारी हुए फर्जी प्रमाण पत्र

साइबर अपराधियों ने वेबसाइट हैक कर राज्य के कई जिलों लोगों के नाम पर फर्जी प्रमाण पत्र जारी किए हैं. 29 फर्जी प्रमाण पत्रों में केवल 5 ऐसे हैं जिसे रांची के पते पर जारी किया गया है. बाकी पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, सरायकेला-खरसांवा, देवघर, जामताड़ा, गुमला, दुमका, रामगढ़, हजारीबाग जिले में रहने वाले लोगों के नामों पर जारी किए गए हैं.

22 लोगों के नाम पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र

जिन 22 लोगों के नाम पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं उनके नाम हैं बबीता कुमारी, सोवा मरांडी, अलताब अंसारी, अमजद अंसारी, अनस रजा, शाहीजा सलीम, ऋतिक मांझी, शक्ति हांसदा, जैनब परवीन, आजाद कुमार, प्रिंस राज, सक्षम राज परमार, अरबाज खान, मोहम्मद मुजफ्फर हुसैन अंसारी, रहीमा खातून, नूर जहां खातून, दौलत खान, सान्या सिंह, लक्ष्मी देवी, अमन नुनिया, बिशाल नुनिया, शिव नारायण सिंह.

7 लोगों के नाम पर मृत्यु प्रमाण पत्र

अपराधियों ने सात लोगों के नाम पर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी किए हैं. बुद्ध बहादुर क्षेत्री, रीता गुरुंग, अमित कुमार, लगन देवी, सोमरा मुंडा, शहीदन खातून, अंगुरी देवी वो नाम हैं जिनका मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.