ETV Bharat / city

रांची: अवैध संबंधों के कारण हुई थी रुस्तम की हत्या, पत्नी ही निकली मुख्य साजिशकर्ता

रांची में रुस्तम की हत्या की गुत्थी सुलझा रही पुलिस को गांव वालों से यह पता चला कि सलमा का किसी युवक से अवैध संबंध है, जिसे लेकर रुस्तम का अक्सर उससे झगड़ा हुआ करता था. पुलिस ने तुरंत सलमा का कॉल डिटेल निकाला. कॉल डिटेल से यह पता चल गया कि हत्या के वारदात वाली रात सलमा का अपने बहनोई और उसके भाई यानी उसके प्रेमी से कई दफे बातचीत हुई थी. पुलिस ने जब सलमा और उसके बहनोई को हिरासत में लिया और उनसे कड़ाई से पूछताछ की तब हत्या की गुत्थी सुलझ गई.

रुस्तम हत्याकांड
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 7:07 PM IST

रांची: राजधानी के नगड़ी इलाके के अपराधी रुस्तम अंसारी की हत्या की साजिश उसकी ही पत्नी सलमा ने रची थी. सलमा का अपने ही बहनोई के भाई से अवैध संबंध था. रुस्तम को अपनी पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी हो गई थी, जिसके बाद रुस्तम की पत्नी ने अपने बहनोई और अपने प्रेमी के साथ मिलकर रुस्तम को मौत के घाट उतार दिया. रुस्तम हत्याकांड में पुलिस ने सलमा और उसके बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका प्रेमी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है.

देखिए पूरी खबर

23 को हत्या 24 को मामला दर्ज
रुस्तम की पत्नी सलमा का अपने ही बहनोई के भाई एनुल अंसारी से अवैध संबंध था. दोनों अक्सर छुप-छुपकर मिला करते थे. धीरे-धीरे इस मामले की जानकारी गांव वालों को हो गई. गांव में अपनी पत्नी की चर्चा सुनकर रुस्तम को पहले तो भरोसा नहीं हुआ कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे मर्द के साथ अवैध संबंध है, लेकिन एक दिन उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को रंगे हाथ धर दबोचा उस दिन रुस्तम ने अपनी पत्नी के प्रेमी के साथ मारपीट भी की थी.

मारपीट की घटना के बाद ही सलमा और उसके प्रेमी एनुल ने रुस्तम को रास्ते से हटाने की साजिश पर काम करना शुरू कर दिया. तय हुआ कि 23 अक्टूबर को साजिश को अंजाम दिया जाए. 23 अक्टूबर की रात सलमा ने रुस्तम के खाने में नींद की गोलियां देकर उसे अचेत कर दिया. रुस्तम के अचेत होने के बाद सलमा ने अपने बहनोई एकामूल अंसारी और अपने प्रेमी एनुल को फोन कर जानकारी दे दी. थोड़े ही देर में दोनों सलमा के घर पहुंच गए और बेहोशी के हाल में ही रुस्तम को घर से कुछ दूर ले जाकर एक खंडहर नुमा घर में गला दबाकर मार डाला और उसके शव को जला दिया. हत्या के दूसरे दिन यानी 24 अक्टूबर को सलमा ने अपने पति के गुमशुदगी का मामला नगरी थाने में दर्ज करवा दिया और हर रोज थाने आकर अपने पति को पुलिस से ढूंढ निकालने की मिन्नत करती रही.

27 अक्टूबर को मिला रुस्तम का शव
रुस्तम की लाश नगड़ी थाना क्षेत्र के एड़चोरो गांव के फुटबॉल मैदान के पास झोपड़ी से बरामद किया गया. उसे जिंदा जलाकर मार डाला गया था उसका शरीर जकड़ा हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जिंदा जलाने (एंटीमॉर्टम बर्न) के सबूत भी मिले थे. उसी दिन आशंका जताई गई कि रुस्तम को किसी परिचित ने ही ज्वलनशील पदार्थ छीड़ककर आग लगा दिया है. मृतक रुस्तम अपराधिक प्रवृत्ति का था. उसके खिलाफ डकैती, लूट, चोरी सहित कई मामले नगड़ी, लोहरदगा, ओरमांझी सहित अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. कई बार जेल भी जा चुका है. उस समय पुलिस को यह भी शक हुआ था कि हो सकता है किसी प्रतिद्वंदी गैंग ने उसकी हत्या कर शव को जला दिया है.

ये भी पढ़ें: चतरा: बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार ऑटो, 1 बच्चे की मौत, 6 घायल
खुला हत्या का रहस्य
रुस्तम की हत्या की गुत्थी सुलझा रही पुलिस को गांव वालों से यह पता चला कि सलमा का किसी युवक से अवैध संबंध है, जिसे लेकर रुस्तम का अक्सर उससे झगड़ा हुआ करता था. पुलिस ने तुरंत सलमा का कॉल डिटेल निकाला. कॉल डिटेल से यह पता चल गया कि हत्या के वारदात वाली रात सलमा का अपने बहनोई और उसके भाई यानी उसके प्रेमी से कई दफे बातचीत हुई थी. पुलिस ने जब सलमा और उसके बहनोई को हिरासत में लिया और उनसे कड़ाई से पूछताछ की तब हत्या की गुत्थी सुलझ गई.

रांची: राजधानी के नगड़ी इलाके के अपराधी रुस्तम अंसारी की हत्या की साजिश उसकी ही पत्नी सलमा ने रची थी. सलमा का अपने ही बहनोई के भाई से अवैध संबंध था. रुस्तम को अपनी पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी हो गई थी, जिसके बाद रुस्तम की पत्नी ने अपने बहनोई और अपने प्रेमी के साथ मिलकर रुस्तम को मौत के घाट उतार दिया. रुस्तम हत्याकांड में पुलिस ने सलमा और उसके बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका प्रेमी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है.

देखिए पूरी खबर

23 को हत्या 24 को मामला दर्ज
रुस्तम की पत्नी सलमा का अपने ही बहनोई के भाई एनुल अंसारी से अवैध संबंध था. दोनों अक्सर छुप-छुपकर मिला करते थे. धीरे-धीरे इस मामले की जानकारी गांव वालों को हो गई. गांव में अपनी पत्नी की चर्चा सुनकर रुस्तम को पहले तो भरोसा नहीं हुआ कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे मर्द के साथ अवैध संबंध है, लेकिन एक दिन उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को रंगे हाथ धर दबोचा उस दिन रुस्तम ने अपनी पत्नी के प्रेमी के साथ मारपीट भी की थी.

मारपीट की घटना के बाद ही सलमा और उसके प्रेमी एनुल ने रुस्तम को रास्ते से हटाने की साजिश पर काम करना शुरू कर दिया. तय हुआ कि 23 अक्टूबर को साजिश को अंजाम दिया जाए. 23 अक्टूबर की रात सलमा ने रुस्तम के खाने में नींद की गोलियां देकर उसे अचेत कर दिया. रुस्तम के अचेत होने के बाद सलमा ने अपने बहनोई एकामूल अंसारी और अपने प्रेमी एनुल को फोन कर जानकारी दे दी. थोड़े ही देर में दोनों सलमा के घर पहुंच गए और बेहोशी के हाल में ही रुस्तम को घर से कुछ दूर ले जाकर एक खंडहर नुमा घर में गला दबाकर मार डाला और उसके शव को जला दिया. हत्या के दूसरे दिन यानी 24 अक्टूबर को सलमा ने अपने पति के गुमशुदगी का मामला नगरी थाने में दर्ज करवा दिया और हर रोज थाने आकर अपने पति को पुलिस से ढूंढ निकालने की मिन्नत करती रही.

27 अक्टूबर को मिला रुस्तम का शव
रुस्तम की लाश नगड़ी थाना क्षेत्र के एड़चोरो गांव के फुटबॉल मैदान के पास झोपड़ी से बरामद किया गया. उसे जिंदा जलाकर मार डाला गया था उसका शरीर जकड़ा हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जिंदा जलाने (एंटीमॉर्टम बर्न) के सबूत भी मिले थे. उसी दिन आशंका जताई गई कि रुस्तम को किसी परिचित ने ही ज्वलनशील पदार्थ छीड़ककर आग लगा दिया है. मृतक रुस्तम अपराधिक प्रवृत्ति का था. उसके खिलाफ डकैती, लूट, चोरी सहित कई मामले नगड़ी, लोहरदगा, ओरमांझी सहित अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. कई बार जेल भी जा चुका है. उस समय पुलिस को यह भी शक हुआ था कि हो सकता है किसी प्रतिद्वंदी गैंग ने उसकी हत्या कर शव को जला दिया है.

ये भी पढ़ें: चतरा: बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार ऑटो, 1 बच्चे की मौत, 6 घायल
खुला हत्या का रहस्य
रुस्तम की हत्या की गुत्थी सुलझा रही पुलिस को गांव वालों से यह पता चला कि सलमा का किसी युवक से अवैध संबंध है, जिसे लेकर रुस्तम का अक्सर उससे झगड़ा हुआ करता था. पुलिस ने तुरंत सलमा का कॉल डिटेल निकाला. कॉल डिटेल से यह पता चल गया कि हत्या के वारदात वाली रात सलमा का अपने बहनोई और उसके भाई यानी उसके प्रेमी से कई दफे बातचीत हुई थी. पुलिस ने जब सलमा और उसके बहनोई को हिरासत में लिया और उनसे कड़ाई से पूछताछ की तब हत्या की गुत्थी सुलझ गई.

Intro:रांची के नगड़ी इलाके के पूर्व अपराधी रुस्तम अंसारी की हत्या की साजिश उसकी ही पत्नी सलमा के द्वारा रची गई थी।सलमा का अपने ही बहनोई के भाई से अवैध सम्बंध था। रुस्तम को अपनी पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी हो गई थी। जिसके बाद रुस्तम की पत्नी ने अपने बहनोई  और अपने प्रेमी के साथ मिलकर रुस्तम को मौत के घाट उतार दिया। रुस्तम हत्याकांड में पुलिस ने सलमा और उसके बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका प्रेमी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है।

23 को खुद की हत्या 24 को थाने में दर्ज करवाया मामला

रुस्तम की पत्नी सलमा का अपने ही बहनोई के भाई एनुल अंसारी से अवैध सम्बन्ध था। दोनों अक्सर छुप छुप कर मिला करते थे। धीरे-धीरे इस मामले की जानकारी गांव वालों को हो गई ।गांव में अपनी पत्नी की चर्चा सुनकर रुस्तम को पहले तो या भरोसा नहीं हुआ कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे मर्द के साथ अवैध संबंध है। लेकिन एक दिन उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को रंगे हाथ धर दबोचा उस दिन रुस्तम ने अपनी पत्नी के प्रेमी के साथ मारपीट भी की थी। मारपीट की घटना के बाद ही सलमा और उसके प्रेमी एनुल ने रुस्तम को रास्ते से हटाने की साजिश पर काम करना शुरू कर दिया। तय हुआ कि 23 अक्टूबर को को साजिश को अंजाम दिया जाए। 23 अक्टूबर की रात सलमा ने रुस्तम के खाने में नींद की गोलियां देकर उसे अचेत कर दिया। रुस्तम के अचेत होने के बाद सलमा ने अपने बहनोई एकामूल अंसारी और अपने प्रेमी एनुल को फोन कर जानकारी दे दी। थोड़े ही देर में दोनों सलमा के घर पहुंच गए और बेहोशी के हाल में ही रुस्तम को घर से कुछ दूर ले जाकर एक खंडहर नुमा घर में गला दबाकर मार डाला और उसके शव को जला दिया। हत्या के दूसरे दिन यानी 24 अक्टूबर को सलमा ने अपने पति के गम शुद्ध गीत का मामला नगरी थाने में दर्ज करवा दिया और हर रोज थाने आकर अपने पति को पुलिस से ढूंढ निकालने की मिन्नत करती रही।

27 अक्टूबर को मिला रुस्तम का शव

27 अक्टूबर की सुबह रुस्तम  जली हुई अवस्था में बरामद किया गया।
रुस्तम की लाश नगड़ी थाना क्षेत्र के एड़चोरो गांव के फुटबॉल मैदान के समीप स्थित झोपड़ी से बरामद किया गया। उसे जिंदा जलाकर मार डाला गया थ। उसका शरीर जकड़ा था, एक पांव ऊपर उठा था। पेट के बल लाश पड़ी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जिंदा जलाने (एंटीमॉर्टम बर्न) के सबूत भी मिले थे।उसी दिन आशंका जताई गई कि रुस्तम को  किसी परिचित ने ही ज्वलनशील पदार्थ छीड़ककर आग लगा दिया है। मृतक रुस्तम अपराधिक प्रवृत्ति का था। उसके खिलाफ डकैती, लूट, चोरी सहित कई मामले नगड़ी, लोहरदगा, ओरमांझी सहित अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। कई बार जेल भी जा चुका है। उस समय पुलिस को यह भी शक हुआ था कि हो सकता है किसी प्रतिद्वंदी गैंग ने उसकी हत्या कर शव को जला दिया है।

गांव वालों से मिले इनपुट और टेक्निकल सेल की मदद से खुला हत्या का रहस्य
रुस्तम की हत्या की गुत्थी सुलझा रही पुलिस को गांव वालों से यह पता चला कि सलमा का किसी शक से अवैध संबंध है जिसे लेकर रुस्तम का अक्सर उससे झगड़ा हुआ करता था। पुलिस ने तुरंत सलमा का कॉल डिटेल निकाला । कॉल डिटेल से यह पता चल गया कि हत्या के वारदात वाली रात सलमा का अपने बहनोई और उसके भाई यानी उसके प्रेमी से कई दफे बातचीत हुई थी। पुलिस ने जब सलमा और उसके बहनोई को हिरासत में लिया और उनसे कड़ाई से पूछताछ की तब हत्या की गुत्थी सुलझ गई। सलमा ने पुलिस के सामने यह कबूल कर लिया कि उसका अपने ही बहनोई के भाई से अवैध संबंध था। इसी अवैध संबंध को छुपाने के लिए उसने अपने ही पति की हत्या की साजिश रची।

सलमा और उसका प्रेमी गिरफ्तार ,बहनोई फरार
रुस्तम के हत्या की साजिश में शामिल सलमा और उसके बहनोई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि हत्या का मुख्य आरोपी सलमा का प्रेमी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है।

रांची के रूरल एसपी ऋषभ झा ने बताया कि फरार एनुल अंसारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम रेड कर रही है ।जल्दी वह भी पुलिस की गिरफ्त में होगा। रॉयल एसपी ने बताया कि हत्या के दिन अपने बहनोई और प्रेमी के साथ रुस्तम की हत्या और उसे जलाने तक हर वारदात में सलमा भी साथ में थी।

बाइट - ऋषभ कुमार झा ,रूरल एसपी रांची
Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.