रांची: बरही में हुए रूपेश पांडेय हत्याकांड मामले को लेकर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो रांची पहुंचे. यहां उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वह मृतक के परिजनों से मुलाकात करेंगे और सारी वास्तविक जानकारी लेंगे. इसके अलावा इस मामले में जो भी पुलिस अधिकारी जांच कर रहे हैं उनसे भी बातचीत की जाएगी.
बरही में रूपेश हत्याकांड मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो रांची पहुंचे. यहां उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि पूरे मामले में कई बच्चों को डीटेंड किया गया है जो कि उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग बच्चों के अधिकारों का किसी भी कीमत पर हनन होने नहीं देगा. रूपेश पांडेय हत्याकांड मामला बहुत ही गंभीर है इसीलिए सरकार की तरफ से वह पूरी मामले की निष्पक्षता के साथ जांच करेंगे और मृतक और उनके परिजन को न्याय दिलाएंगे.
ये भी पढ़ें: बरही जाने से दीपक प्रकाश को प्रशासन ने रोका, चरही में ही दी गई रूपेश को श्रद्धांजलि
रूपेश पांडेय हत्याकांड को लेकर पूरे राज्य में राजनीतिक गर्म है. कई राजनेता रूपेश के परिजनों से मिलने जा चुके हैं. जबकि कई बड़े राजनेताओं को मुलाकात करने से प्रशासन ने रोका दिया है. इसमें झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष दीपक प्रकाश और कपिल मिश्रा शामिल हैं. दीपक प्रकाश को जहां बरही से बीस किलोमिटर पहले चरही में रोक दिया गया था. तो वहीं कपिल मिश्रा रांची एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया था जहां से वह वापस दिल्ली लौट गए. घटना की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है और आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो मृतक के परिजनों से मिलेंगे.