रांची: ठंड के मौसम में कार चलाने वाले हो जाएं सावधान यह हम नहीं बल्कि बड़े-बड़े चिकित्सकों का कहना है, क्योंकि ठंड के मौसम में जो लोग ब्लोवर चला कर खुद को गर्म करना चाहते हैं. वैसे लोगों के लिए ब्लोवर से निकलने वाली गर्म हवा खतरनाक हो सकती है. इसको लेकर डॉक्टरों का कहना है कि ठंड में जो लोग ज्यादा ब्लोअर का उपयोग करते हैं वैसे लोगों को ब्लड प्रेशर की वजह से नाक से खून निकलने की शिकायत आम हो जाती है, क्योंकि नाक का स्कीन पतला होता है और लगातार ब्लोवर चलने की वजह से स्किन गर्म होकर सूख जाता है, जिससे ब्लीडिंग होने की शिकायत बढ़ जाती है.
ब्लोवर से खतरा
सदर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. साची मंडल बताते हैं कि ठंड से बचने के लिए अमूमन लोग कार के अंदर ब्लोवर और घरों में रूम हीटर चलाकर खुद को गर्म करते हैं, जो कि शरीर को सीधे हानि पहुंचाता है. वहीं, उन्होंने बताया कि ठंड से बचने के लिए लोग हीटर या ब्लोवर का उपयोग कम करें इसकी जगह पर गर्म कपड़े और अपने सर को पूरी तरह से ढक कर रखें ताकि वातावरण के हिसाब से शरीर का तापमान मेंटेन रह सकें.
ब्लड प्रेशर की शिकायत
डॉक्टर बताते हैं कि ब्लोवर और रुम हीटर से शरीर का तापमान वातावरण से अत्यधिक बढ़ जाता है. इसके साथ ही शरीर एवं चेहरे का ब्लड सरकुलेशन बढ़ जाता है. ऐसे में जब इंसान अचानक से प्राकृतिक हवा का सामना करता है तो नाक से ब्लीडिंग, चक्कर आना और सर भारी लगना जैसी शिकायत होने लगती है, जो कि आगे जाकर काफी खतरनाक हो जाता है. वहीं, आम लोगों का भी कहना है कि सड़क पर निकलने के बाद गाड़ी के अंदर ठंड ज्यादा महसूस होती है. ऐसे में कई बार लोग खुद को गर्म करने के लिए ब्लोअर चला लेते हैं, लेकिन फिर अचानक गाड़ी के बाहर निकलने से ब्लड प्रेशर ऊपर नीचे हो जाता है और कभी-कभी चक्कर खाकर गिरने की भी शिकायत आ जाती है.
ये भी पढ़ें: विधायक ढुल्लू महतो की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जमानत रद्द करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
बुजुर्गों को ज्यादा समस्या
खास करके बुजुर्ग लोग इससे ज्यादा परेशान होते हैं और ऐसे में नाक से भी खून भी निकलने लगता है. बता दें कि आज की तारिख में लोग जिस प्रकार से भौतिक संसाधनों से खुद को प्राकृतिक हवाओं से बचाने की कोशिश कर रहे हैं वह कहीं न कहीं खतरनाक होता जा रहा है. ऐसे में जरूरी है कि लोग भौतिक संसाधनों का उपयोग सीमित करें ताकि उन्हें शारीरिक परेशानी से ना जूझना पड़े और वह ठंड के मौसम में खुद को सुरक्षित भी रख सके.