रांची: देश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए झारखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से राज्य के सभी संवेदनशील जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जिले में निगरानी रखने की हिदायत दी गई है.
नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर झारखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है. स्पेशल ब्रांच की सूचना के अनुसार झारखंड में भी विधानसभा चुनाव के खत्म होते ही विरोध प्रदर्शन किया जा सकता है. इसकी सूचना के बाद झारखंड के सभी जिलों की पुलिस मुस्तैद होकर संवेदनशील स्थानों पर नजर रख रही है. राजधानी रांची सहित राज्य के वैसे जिले जहां नागरिकता संशोधन बिल को लेकर अफवाह फैलाया जा रहा है, उन इलाकों में पुलिस हर असामाजिक तत्वों पर नजर रखे हुए हैं. पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद पुलिस ने अपने नेटवर्क को एक्टिव किया है और सूचना तंत्र को डेवलप कर नागरिकता संशोधन बिल को लेकर अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों पर नजर रखी जा रही है.
दरअसल, राज्यभर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बंद बुलाए जाने की अफवाह फैलाई जा रही है. इसकी वजह से राजधानी की पुलिस भी पूरी तरह से सतर्क हो गई है. रांची एसएसपी के द्वारा सभी थानेदारों को अपने-अपने इलाके में गश्ती बढ़ाने और विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. पुलिस शहर के सभी धार्मिक स्थल संवेदनशील और भीड़भाड़ वाली जगहों पर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से निगरानी रख रही है.
झारखंड पुलिस के प्रवक्ता एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा ने बताया कि पूरे झारखंड में अलर्ट जारी किया गया है. झारखंड के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने इलाके के अति संवेदनशील और संवेदनशील इलाकों में नजर रखने की हिदायत दी गई है. एडीजी ने बताया कि फिलहाल झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहा है और ऐसे में धारा-144 प्रभावी है. ऐसे में अगर कोई नाजायज मजमा लगा कर कानून व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ं: कस्तूरबा की नाबालिक छात्रा के मां बनने का खुलासा, हरकत में ऑफिसर
नागरिकता संशोधन बिल को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के अफवाह फैलाए जा रहे हैं. कुछ लोग इस संशोधन बिल के विरोध को लेकर फेसबुक में काफी मुखर है. वैसे लोग धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं. स्पेशल ब्रांच की एक पूरी टीम ऐसे लोगों पर नजर रख रही है और कुछ लोगों को टारगेट भी किया गया है, जिन्हें भविष्य में गिरफ्तार किया जा सकता है.