ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र हंगामेदार होने के आसार, देर शाम तक रणनीति बनाते रहे सत्ता पक्ष और विपक्ष

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र (Monsoon Session) 3 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. सत्र शुरू होने से पहले गुरुवार को पक्ष और विपक्ष ने रणनीति बनाई. मानसून सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं.

ETV Bharat
मानसून सत्र को लेकर बैठक
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 10:57 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 6:04 AM IST

रांची: शुक्रवार से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon Session) को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष गुरुवार देर शाम तक रणनीति बनाते रहे. विपक्ष के कड़े रुख को देखते हुए सत्ता पक्ष ने सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जहां मुख्यमंत्री आवास में रणनीति बनाई. वहीं प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी के सभी विधायकों ने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में बैठक कर सरकार को घेरने की तैयारी की. बीजेपी के कड़े रूख को देखते हुए सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने की संभावना है.

इसे भी पढे़ं: मानसून सत्र: सर्वदलीय बैठक से गायब रही बीजेपी, सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- शांतिपूर्ण चलेगी सदन की कार्यवाही



हेमंत सरकार को घेरने की रणनीति


मानसून सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने होगा. विपक्ष ने सरकार की विफलताओं को लेकर सदन के अंदर और बाहर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. बीजेपी विधायक दल की दो घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, क्षेत्रीय संगठन प्रभारी नागेंद्र जी, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी सहित बीजेपी के सभी विधायक उपस्थित हुए. बैठक में गिरती कानून व्यवस्था, नियोजन नीति, हेमंत सरकार के वादाखिलाफी, अवैध माइनिंग, महिला उत्पीड़न, गैरदलीय आधार पर नगर निकाय चुनाव सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार को सदन में घेरने की रणनीति बनाई गई.

देखें पूरी खबर

नियोजन नीति को लेकर आंदोलन की तैयारी

नियोजन नीति को लेकर बीजेपी ने भानूप्रताप शाही के नेतृत्व में पांच विधायकों की एक कमिटी बनाने का निर्णय लिया, जो ड्राफ्ट तैयार कर सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करने की रणनीति बनाएगी. बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि सरकार के प्रति युवा गुस्से में हैं. बीजेपी हेमंत सरकार को इस नियोजन नीति को वापस लेने के लिए विवश करेगी.

इसे भी पढे़ं: हंगामेदार रहेगा मानसून सत्र! सरकार को घेरने के लिए रणनीति बना रहा विपक्ष, सत्ता पक्ष तैयारी में जुटा

झारखंड सरकार पूरी तरह फेल: भानूप्रताप शाही

वहीं बीजेपी विधायक भानूप्रताप शाही ने कहा कि सरकार पूरी तरह फेल है. जिसके खिलाफ सदन में प्रमुखता से लड़ाई लड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि बंधु तिर्की को कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद यह साफ हो गया है कि बंधु तिर्की कांग्रेस के विधायक हैं, तो क्या स्पीकर को भी कांग्रेस ही चला रही है, यह भी मुद्दा उठाया जाएगा. स्पीकर के सर्वदलीय बैठक में बीजेपी नेता की अनुपस्थिति पर सफाई देते हुए बिरंची नारायण ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी, लेकिन जब विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी हैं तो उन्हें सूचना ना देकर हमें भेजना कहां से उचित है.



सत्ता पक्ष ने बचाव के लिए बनाई रणनीति


विपक्ष के हमले से बचने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर देर शाम तक बैठक हुई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हुई इस बैठक में सत्तारूढ़ दल जेएमएम, कांग्रेस और राजद के विधायक, मंत्री शामिल हुए. इसके अलावा बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद थे. बैठक में सदन में आनेवाले सवालों का सही जवाब देने के लिए विभागीय मंत्रियों को समुचित तैयारी के साथ उपस्थित रहने को कहा गया. इसके अलावा विपक्ष के संभावित मुद्दों का पुरजोर जवाब देने का निर्णय लिया गया.

रांची: शुक्रवार से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon Session) को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष गुरुवार देर शाम तक रणनीति बनाते रहे. विपक्ष के कड़े रुख को देखते हुए सत्ता पक्ष ने सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जहां मुख्यमंत्री आवास में रणनीति बनाई. वहीं प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी के सभी विधायकों ने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में बैठक कर सरकार को घेरने की तैयारी की. बीजेपी के कड़े रूख को देखते हुए सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने की संभावना है.

इसे भी पढे़ं: मानसून सत्र: सर्वदलीय बैठक से गायब रही बीजेपी, सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- शांतिपूर्ण चलेगी सदन की कार्यवाही



हेमंत सरकार को घेरने की रणनीति


मानसून सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने होगा. विपक्ष ने सरकार की विफलताओं को लेकर सदन के अंदर और बाहर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. बीजेपी विधायक दल की दो घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, क्षेत्रीय संगठन प्रभारी नागेंद्र जी, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी सहित बीजेपी के सभी विधायक उपस्थित हुए. बैठक में गिरती कानून व्यवस्था, नियोजन नीति, हेमंत सरकार के वादाखिलाफी, अवैध माइनिंग, महिला उत्पीड़न, गैरदलीय आधार पर नगर निकाय चुनाव सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार को सदन में घेरने की रणनीति बनाई गई.

देखें पूरी खबर

नियोजन नीति को लेकर आंदोलन की तैयारी

नियोजन नीति को लेकर बीजेपी ने भानूप्रताप शाही के नेतृत्व में पांच विधायकों की एक कमिटी बनाने का निर्णय लिया, जो ड्राफ्ट तैयार कर सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करने की रणनीति बनाएगी. बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि सरकार के प्रति युवा गुस्से में हैं. बीजेपी हेमंत सरकार को इस नियोजन नीति को वापस लेने के लिए विवश करेगी.

इसे भी पढे़ं: हंगामेदार रहेगा मानसून सत्र! सरकार को घेरने के लिए रणनीति बना रहा विपक्ष, सत्ता पक्ष तैयारी में जुटा

झारखंड सरकार पूरी तरह फेल: भानूप्रताप शाही

वहीं बीजेपी विधायक भानूप्रताप शाही ने कहा कि सरकार पूरी तरह फेल है. जिसके खिलाफ सदन में प्रमुखता से लड़ाई लड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि बंधु तिर्की को कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद यह साफ हो गया है कि बंधु तिर्की कांग्रेस के विधायक हैं, तो क्या स्पीकर को भी कांग्रेस ही चला रही है, यह भी मुद्दा उठाया जाएगा. स्पीकर के सर्वदलीय बैठक में बीजेपी नेता की अनुपस्थिति पर सफाई देते हुए बिरंची नारायण ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी, लेकिन जब विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी हैं तो उन्हें सूचना ना देकर हमें भेजना कहां से उचित है.



सत्ता पक्ष ने बचाव के लिए बनाई रणनीति


विपक्ष के हमले से बचने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर देर शाम तक बैठक हुई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हुई इस बैठक में सत्तारूढ़ दल जेएमएम, कांग्रेस और राजद के विधायक, मंत्री शामिल हुए. इसके अलावा बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद थे. बैठक में सदन में आनेवाले सवालों का सही जवाब देने के लिए विभागीय मंत्रियों को समुचित तैयारी के साथ उपस्थित रहने को कहा गया. इसके अलावा विपक्ष के संभावित मुद्दों का पुरजोर जवाब देने का निर्णय लिया गया.

Last Updated : Sep 3, 2021, 6:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.