रांचीः राजधानी के जगन्नाथ अस्पताल में डॉक्टर और मरीज के बीच झड़प हो गई. मिली जानकारी के अनुसार हटिया के युवक का सड़क हादसे में पैर टूट गया था. जिसे इलाज कराने के लिए रांची के जगन्नाथ अस्पताल लाया गया. अस्पताल में इलाज कराने से पहले डॉक्टरों ने पीपीई किट के लिये मरीज से 15,000 की मांग की. जिस पर मरीज ने विरोध जताया और दूसरे अस्पताल जाने की बात कही.
ये भी पढे़ं- जेएमएम ने बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा- जनता को बरगलाने का कर रही है काम
अस्पताल प्रबंधन की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि अस्पताल आने के बाद मरीज नॉन मेडिकल आइटम्स के पैसे देने से भी मना कर रहे थे, जबकि किसी भी अस्पताल में नॉन मेडिकल आइटम्स के पैसे देने का प्रावधान है, लेकिन मरीज ने इसे हेल्थ इंश्योरेंस में शिफ्ट करने की बात कही थी. जिसको लेकर मरीज और मरीज के परिजन अस्पताल प्रबंधन के लोगों से हिंसक झड़प करने लगे जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने भी बचाव में मरीज के परिजनों को अस्पताल से बाहर निकालने का प्रयास किया.