ETV Bharat / city

एनसीईआरटी ने आरयू के रेडियो खांची को चुना, शिक्षा के प्रोग्राम हो रहे प्रसारित, छात्रों को मिल रहा फायदा

एनसीईआरटी ने देशभर में 40 कम्युनिटी रेडियो का चयन किया है, जिसमें रांची यूनिवर्सिटी का रेडियो खांची भी शामिल है. एनसीईआरटी दिल्ली के निर्देश पर ये कम्युनिटी रेडियो विद्यार्थियों के लिए ऑडियो लेक्चर प्रसारित कर रहे हैं, जो छात्रों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रहा है.

RU Radio Khanchi
RU Radio Khanchi
author img

By

Published : May 26, 2022, 8:18 AM IST

Updated : May 26, 2022, 12:34 PM IST

रांची: एनसीईआरटी (National Council of Educational Research and Training NCERT) की ओर से देशभर के 40 कम्युनिटी रेडियो का चुनाव विभिन्न विषयों और पाठ्यक्रम के प्रसारण के लिए किया गया है. इस कार्यक्रम के लिए रांची यूनिवर्सिटी के रेडियो खांची का चुनाव भी हुआ है. एनसीईआरटी दिल्ली की ओर से मिले निर्देश के बाद रांची विश्वविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों के लिए यह ऑडियो लेक्चर प्रसारित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: छात्रों के लगातार आंदोलन का हुआ असर, रांची यूनिवर्सिटी ने पीजी की परीक्षाओं के बदले तारीख


ऑडियो लेक्चर के प्रसारण का समय: एनसीईआरटी (NCERT) दिल्ली की ओर से तैयार किए गए ऑडियो का प्रसारण रांची विश्वविद्यालय के कम्युनिटी रेडियो स्टेशन रेडियो खांची 90.4 एफएम पर शुरू कर दिया गया है. ऑडियो का प्रसारण हर दिन दोपहर 3:00 बजे से 3:30 बजे तक किया जा रहा है. प्रसारण के संबंध में एनसीईआरटी की ओर से रेडियो खांची 90.4 एफएम को निर्देश दिया गया है. एनसीईआरटी (NCERT) ने तैयार ऑडियो पॉडकास्ट प्रसारण के लिए देश के 40 सामुदायिक रेडियो स्टेशनों का चयन किया है, जिसमें से आरयू का रेडियो खांची भी है.

देखें पूरी खबर


12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद: एनसीईआरटी के ऑडियो के जरिए क्लास एक से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विषय वस्तु और पाठ्यक्रम का प्रसारण हो रहा है. एनसीईआरटी (NCERT) की ओर से मिले निर्देश पर रांची विश्वविद्यालय की कुलपति कामिनी कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त की है. उनकी मानें तो रेडियो खांची ने कोरोनाकाल में कॉलेज और विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए 1,600 से ज्यादा ऑडियो लेक्चर रिकॉर्ड कर प्रसारित किया था. उन्होंने कहा अब हमारा कम्युनिटी रेडियो स्टेशन रेडियो खांची स्कूली विद्यार्थियों के लिए भी प्रोग्राम बनाकर प्रसारित कर रही है, जो क्लास 1 से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद साबित होगा. गर्मियों की छुट्टी में विद्यार्थी इसका लाभ ले रहे हैं.


तीन भाषाओं में प्रसारण: सभी ऑडियो पॉडकास्ट तीन भाषाओं में प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी को शामिल किया गया हैं. इनके डिटेल रेडियो खांची की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं. रेडियो खांची 90.4 एफएम के निदेशक डॉ आनंद कुमार ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए कार्यक्रम का निर्माण और प्रसारण करने की योजना पहले से ही थी. इस संबंध में कुलपति रांची विश्वविद्यालय का निर्देश भी प्राप्त था. इसी कड़ी में पहले कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए साहित्य, विज्ञान और समाजशास्त्र से संबंधित ऑडियो का प्रसारण किया गया है. रेडियो खांची की टीम ने काफी मेहनत कर एनसीईआरटी की ओर से मुहैया कराई गई ऑडियो का प्रसारण अपने एफएम के माध्यम से कर रही है. विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने फीडबैक देते हुए कहा है कि रेडियो खांची का यह कार्यक्रम फायदेमंद साबित हो रहा है.

रांची: एनसीईआरटी (National Council of Educational Research and Training NCERT) की ओर से देशभर के 40 कम्युनिटी रेडियो का चुनाव विभिन्न विषयों और पाठ्यक्रम के प्रसारण के लिए किया गया है. इस कार्यक्रम के लिए रांची यूनिवर्सिटी के रेडियो खांची का चुनाव भी हुआ है. एनसीईआरटी दिल्ली की ओर से मिले निर्देश के बाद रांची विश्वविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों के लिए यह ऑडियो लेक्चर प्रसारित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: छात्रों के लगातार आंदोलन का हुआ असर, रांची यूनिवर्सिटी ने पीजी की परीक्षाओं के बदले तारीख


ऑडियो लेक्चर के प्रसारण का समय: एनसीईआरटी (NCERT) दिल्ली की ओर से तैयार किए गए ऑडियो का प्रसारण रांची विश्वविद्यालय के कम्युनिटी रेडियो स्टेशन रेडियो खांची 90.4 एफएम पर शुरू कर दिया गया है. ऑडियो का प्रसारण हर दिन दोपहर 3:00 बजे से 3:30 बजे तक किया जा रहा है. प्रसारण के संबंध में एनसीईआरटी की ओर से रेडियो खांची 90.4 एफएम को निर्देश दिया गया है. एनसीईआरटी (NCERT) ने तैयार ऑडियो पॉडकास्ट प्रसारण के लिए देश के 40 सामुदायिक रेडियो स्टेशनों का चयन किया है, जिसमें से आरयू का रेडियो खांची भी है.

देखें पूरी खबर


12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद: एनसीईआरटी के ऑडियो के जरिए क्लास एक से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विषय वस्तु और पाठ्यक्रम का प्रसारण हो रहा है. एनसीईआरटी (NCERT) की ओर से मिले निर्देश पर रांची विश्वविद्यालय की कुलपति कामिनी कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त की है. उनकी मानें तो रेडियो खांची ने कोरोनाकाल में कॉलेज और विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए 1,600 से ज्यादा ऑडियो लेक्चर रिकॉर्ड कर प्रसारित किया था. उन्होंने कहा अब हमारा कम्युनिटी रेडियो स्टेशन रेडियो खांची स्कूली विद्यार्थियों के लिए भी प्रोग्राम बनाकर प्रसारित कर रही है, जो क्लास 1 से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद साबित होगा. गर्मियों की छुट्टी में विद्यार्थी इसका लाभ ले रहे हैं.


तीन भाषाओं में प्रसारण: सभी ऑडियो पॉडकास्ट तीन भाषाओं में प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी को शामिल किया गया हैं. इनके डिटेल रेडियो खांची की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं. रेडियो खांची 90.4 एफएम के निदेशक डॉ आनंद कुमार ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए कार्यक्रम का निर्माण और प्रसारण करने की योजना पहले से ही थी. इस संबंध में कुलपति रांची विश्वविद्यालय का निर्देश भी प्राप्त था. इसी कड़ी में पहले कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए साहित्य, विज्ञान और समाजशास्त्र से संबंधित ऑडियो का प्रसारण किया गया है. रेडियो खांची की टीम ने काफी मेहनत कर एनसीईआरटी की ओर से मुहैया कराई गई ऑडियो का प्रसारण अपने एफएम के माध्यम से कर रही है. विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने फीडबैक देते हुए कहा है कि रेडियो खांची का यह कार्यक्रम फायदेमंद साबित हो रहा है.

Last Updated : May 26, 2022, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.