रांची: आरयू के गठित कोविड-19 सेल की बैठक 2 जून को प्रस्तावित है. इस बैठक के दौरान विद्यार्थियों के पठन-पाठन के अलावा परीक्षा को लेकर भी कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं. रांची विश्वविद्यालय की ओर से यह संकेत मिल रहे हैं कि इस बैठक के दौरान कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.
कोरोना महामारी का असर हर क्षेत्र में देखा जा रहा है. पठन-पाठन के अलावा परीक्षाओं और सेशन पर भी बुरा तरह पड़ा है. एक तरफ जहां राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों का सेशन लेट हो चुका है. तो वहीं रांची विश्वविद्यालय भी इससे अछूता नहीं है. लेकिन विश्वविद्यालय लगातार विद्यार्थियों के बेहतरी और महामारी से बचाव को लेकर अपने स्तर पर उपाय कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- चाईबासा में पीएम की अपील वोकल फॉर लोकल का दिखने लगा असर, ग्रामीण महिलाएं हो रही आत्मनिर्भर
इसी कड़ी में कोविड-19 सेल की बैठक में विद्यार्थियों को बिना परीक्षा दिए सेमेस्टर में प्रमोट करने का प्रस्ताव लाए जाने पर विचार किया जा रहा है. हालांकि कोविड-19 सेल की बैठक में ही इस पर मंजूरी मिल सकती है. फिलहाल विचार-विमर्श का दौर जारी है. रांची विश्वविद्यालय ने यह संकेत दिया है कि यूनिवर्सिटी के पीजी विभाग, अंगीभूत और एफिलेटेड कॉलेजों के छात्र इस वर्ष बिना परीक्षा के ही अगले सेमेस्टर में प्रमोट कर दिए जा सकते हैं. हालांकि इनका फाइनल सेमेस्टर का परीक्षा लिया जाएगा.
बैठक में लगेगी मुहर
इस प्रस्ताव पर अंतिम मुहर डॉ. रमेश कुमार पांडे ही 2 जून को बैठक में चर्चा के बाद लगा सकते हैं. हालांकि इस प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद भी इसकी स्वीकृति रांची विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल की बैठक में ही मिल पाएगी.
इस तरीके का निर्णय पहले ही झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने लिया था. राज्य के तमाम इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक विद्यार्थियों का एग्जाम नहीं लिए जाने का निर्णय यूनिवर्सिटी ने लिया था और उन्हें सेमेस्टर में प्रमोट करने के लिए मिड सेमेस्टर में प्राप्त अंक के आधार पर प्रमोट किया जाएगा. रांची विश्वविद्यालय भी अगर यह निर्णय ले लेती है तो विद्यार्थियों को इससे फायदा मिलेगा.