रांचीः आरयू के एकेडमिक काउंसिल की विशेष बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे ने किया गया. मौके पर रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी, प्रति कुलपति कामिनी कुमार के अलावे एकेडमिक काउंसिल के तमाम सदस्य शामिल हुए थे. गौरतलब है कि इस बैठक के दौरान 12 एजेंडो पर चर्चा के बाद स्वीकृति प्रदान की गई है.
रांची विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल में पिछले बैठकों में लिए गए निर्णय पर स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, तो वहीं रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित एमए, एमएससी इन योगा का नाम मास्टर इन योगा साइंस के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. वहीं रांची विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस की पढ़ाई प्रारंभ की जाएगी. सीबीसीएस पाठ्यक्रम के अंतर्गत स्नाकोत्तर पर दर्शनशास्त्र और भूगोल की पढ़ाई शुरू करने के लिए महाविद्यालयों की मांग पर सहमति दी गई है. संत जेवियर महाविद्यालय में एमएससी मैथमेटिक्स, एमएससी केमेस्ट्री, एमएससी जूलॉजी, एमएससी बॉटनी की पढ़ाई प्रारंभ करने संबंधी महाविद्यालय के इस निर्णय को एकेडमी काउंसिल की बैठक में सहमति प्रदान की गई है. एकेडमिक सेशन के अलावे विभिन्न छात्र गतिविधियों को लेकर भी चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें- रांची एयरपोर्ट पर मिला कोरोना से संक्रमित संदिग्ध, जांच के लिए भेजा गया रिम्स
सुचारू सेशन को लेकर चर्चा
इसके साथ ही सुचारू तरीके से सेशन कैसे संचालित हो इस पर भी विचार विमर्श किया गया. रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि यह बैठक महत्वपूर्ण है. क्योंकि कई विषयों और पाठ्यक्रम को लेकर इस बैठक के दौरान निर्णय हुए हैं.