रांचीः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड में जल्द ही विपक्षी महागठबंधन के स्वरूप की घोषणा हो सकती है. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने बुधवार देर रात विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात कर यह संकेत दिए हैं. जबकि चुनाव की तिथियों की घोषणा भी जल्द होने की उम्मीद है, ऐसे में महागठबंधन की कवायद तेज हो गई है.
बंद कमरे में की बातचीत
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने हेमंत सोरेन से मुलाकात के दौरान बंद कमरे में आधे घंटे तक गठबंधन पर बातचीत की है. हालांकि उनके बीच गठबंधन के तहत सीट बंटवारे को लेकर क्या कुछ तय हुआ है इसका खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही गठबंधन के स्वरूप की घोषणा हो सकती है, क्योंकि कांग्रेस के प्रमंडलीय रैली के समापन के साथ ही आरपीएन सिंह का हेमंत सोरेन से मिलना इन कयासों को मजबूत कर रहा है.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा पहुंचे रामगढ़, कहा-बीजेपी में शामिल होकर लोग हो रहे हैं पवित्र
जल्द ही महागठबंधन की घोषणा
वहीं, इस मुलाकात को लेकर चर्चा है कि कांग्रेस की रैली में नेताओं और कार्यकर्ताओं की सीट को लेकर किए जा रहे दावे को ध्यान में रखते हुए हेमंत सोरेन से बातचीत की गई है. ताकि कांग्रेस के परंपरागत सीट पर पार्टी उम्मीदवार उतार सके. वहीं एक बार फिर महागठबंधन को लेकर सब कुछ ठीक ठाक चलने की बात आरपीएन सिंह ने कहीं है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही महागठबंधन के स्वरूप की घोषणा कर दी जाएगी.