रांची: हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए झारखंड के कांग्रेस प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह मंगलवार को रांची पहुंचे. रांची पहुंचने के बाद बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद ही कांग्रेस कुछ बतायेगी.
'खरा उतरने के लिए पूरी कोशिश करेंगे'
वहीं, आरपीएन सिंह ने कहा कि जिस तरह से झारखंड की जनता ने महागठबंधन प्रत्याशियों को चुनकर सदन तक पहुंचाया है, हम उनकी आशाओं पर खरा उतरने के लिए पूरी कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें- विधायक जोबा मांझी बनेंगी हेमंत कैबिनेट का हिस्सा, जानिए उनका राजनीतिक सफर
बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख भी मौजूद थे
एयरपोर्ट पर मंत्री पद के शपथ लेने वाले बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख भी मौजूद थे. जहां उन्होंने आरपीएन सिंह का स्वागत किया. बता दें कि मुख्यमंत्री के लगभग 25 दिन शपथ लेने के बावजूद भी मंत्रिमंडल का विस्तार राज्य में नहीं हो पाया था, जिसको लेकर राजनीतिक रैलियों में चर्चाओं का बाजार लगातार गर्म था. लेकिन अब कांग्रेस और जेएमएम ने संयुक्त रूप से मंत्री मंडल के शपथ को लेकर निर्णय लिया जाएगा. हालांकि अभी भी एक मंत्री पद का जगह खाली रहेगा, इसको लेकर अर्जुन सिंह कुछ भी कहने से बचते नजर आए.