रांची: राजधानी रांची में सड़क हादसा (Road accident in Ranchi) हो गया है. नामकुम रेलवे स्टेशन के पास तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को कुचल दिया है. इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. कहा जा रहा है कि कार चालक नशे में धुत (Drunk and Drive Case Ranchi) था, इसी दौरान उसने सड़क से गुजर रहे चार लोगों को कुचल दिया.
क्या है पूरा मामला
गुरुवार की देर रात नामकुम रेलवे क्रॉसिंग के पास एक तेज रफ्तार कार की वजह से 45 वर्षीय पचिया देवी असमय काल की गाल में समा गई. गुरुवार की देर रात पचिया देवी अपने एक परिचित के साथ घर लौट रही थी. इसी बीच सिल्ली की तरफ से आ रही एक कार ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. कार सवार इस कदर नशे में चूर था कि उसने महिला को कुचलने के बाद दो बाइक सवार को भी अपने चपेट में ले लिया. कार की स्पीड इतनी अधिक थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 लोग सड़क पर ही खून से लथपथ पड़े हुए थे. मामले की जानकारी मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और आनन-फानन में तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. नामकुम थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि घायलों में दो की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: पेड़ से टकराते ही कार में लगी आग, 4 युवक झुलसे
नशे में धुत था चालक
वहीं, चार लोगों को कुचलने के बाद भाग रहे कार चालक थोड़े ही दूर आगे जाकर एक पोल से टकरा गया, मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कार चालक मनोरंजन कुमार और कार में बैठी उसकी प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी. हालांकि इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे बचा कर थाने ले आई. हिट एंड रन केस में कार चालक मनोरंजन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में मनोरंजन ने बताया है कि वह और उसकी प्रेमिका दोनों रांची से शादी की खरीदारी कर सिल्ली लौट रहे थे. रास्ते में उसने शराब भी पी थी. शराब के नशे में ही बस खाली सड़क देखकर अपनी प्रेमिका को कार की स्पीड दिखा रहा था, उसी दौरान हादसा हो गया.