ETV Bharat / city

रंगदारी के पैसे नहीं दिए तो घर के बाहर बैठे राशन डीलर पर चढ़ा दी गाड़ी, इलाज के दौरान हुई मौत

रांची में हत्या को हादसे का रूप देने की कोशिश की गई है. हिंदपीढ़ी में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने दो लोगों को कुचल दिया है. इसमें से एक की मौत इलाज के दौरान हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. मरने वाला राशन डीलर था.

Bolero crushed two people
Bolero crushed two people
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 10:26 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 7:49 AM IST

रांची: हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के लाह फैक्ट्री रोड में बोलेरो चढ़ाकर एक राशन डीलर की हत्या कर दी गई. जबकि धक्का लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना मंगलवार की है. राशन डीलर महमूद आलम घर के बाहर सीढ़ी पर बैठकर अपने दोस्त मंसूर आलम से बातचीत कर रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार बोलेरो ने बातचीत कर रहे दोनों लोग को रौंद दिया. घटना को अंजाम देने के बाद बोलेरो सवार वहां से भाग निकला. आनन-फानन में दोनों घायलों को राज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान महमूद आलम की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: रांची में रफ्तार का कहर, दो हादसों में छह लोग घायल

अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग

दुर्घटना की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में परिचित अस्पताल पहुंचे. जैसे ही मौत की सूचना मिली परिजन हंगामा करने लगे. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझा कर शांत किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. शाम में मृतक के भाई मकसूद आलम के बयान पर हिंदपीढ़ी के ही मो. माज, ओसामा और दानिश के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

बराबर पैसे की करता था मांग, अपराधियों की हरकत से तंग थे डीलर

महमूद आलम के बेटे कैफे ने बताया कि मो. माज और ओसामा आदि आपराधिक चरित्र के आदमी हैं. बराबर मेरे पिता से पैसे की डिमांड करते थे, लेकिन पिता ने पैसे देने से मना कर दिया. इससे दोनों मेरे पिता से खुन्नस में थे. चार दिन पहले ही माज ने पिता को सबक सिखाने का धमकी भी दी थी. हत्या को सड़क दर्घटना का रूप दिया गया ताकि किसी को शक न हो. हालांकि, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

अजीत कुमार तिर्की के नाम पर रजिस्टर्ड है बोलेरो, गैरेज में बनवाने दी थी कार

जानकारी के अनुसार बोलेरो का रजिस्ट्रेशन किसी अजीत कुमार तिर्की के नाम से है. अजीत कुमार तिर्की भारत सरकार के कर्मचारी बताये जाते हैं. आशंका जतायी जा रही है कि बोलरो को सुजाता चौक स्थित एक गैराज में बनवाने के लिए दिया गया था. वहीं, पर दानिश मिस्त्री का काम करता है. बताया जाता है कि दानिश ही गैरेज से उक्त बोलेरो लाया था. जिससे घटना को अंजाम दिया गया.

डीलर को देखकर यूटर्न लेकर गली में घुसाया बोलेरो

स्थानीय लोगों के अनुसार बोलेरो सवार अपराधी गली से गुजर रहा था. जैसे ही देखा कि राशन डीलर मो. महमूद घर के बार बैठे हुए हैं, यूटर्न लेकर बोलेरो को गली में घुसाया. सीढ़ी पर बैठे दोनों लोग को अंदाजा नहीं था कि ये लोग हत्या की नीयत से आये हैं.

गिरफ्तारी के बाद ही खुलासा

रांची के हिंदपीढ़ी थानेदार ज्ञान रंजन ने बताया कि मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. पुलिस जांच में लगी है. कार सवार के गिरफ्त में आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.

रांची: हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के लाह फैक्ट्री रोड में बोलेरो चढ़ाकर एक राशन डीलर की हत्या कर दी गई. जबकि धक्का लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना मंगलवार की है. राशन डीलर महमूद आलम घर के बाहर सीढ़ी पर बैठकर अपने दोस्त मंसूर आलम से बातचीत कर रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार बोलेरो ने बातचीत कर रहे दोनों लोग को रौंद दिया. घटना को अंजाम देने के बाद बोलेरो सवार वहां से भाग निकला. आनन-फानन में दोनों घायलों को राज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान महमूद आलम की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: रांची में रफ्तार का कहर, दो हादसों में छह लोग घायल

अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग

दुर्घटना की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में परिचित अस्पताल पहुंचे. जैसे ही मौत की सूचना मिली परिजन हंगामा करने लगे. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझा कर शांत किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. शाम में मृतक के भाई मकसूद आलम के बयान पर हिंदपीढ़ी के ही मो. माज, ओसामा और दानिश के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

बराबर पैसे की करता था मांग, अपराधियों की हरकत से तंग थे डीलर

महमूद आलम के बेटे कैफे ने बताया कि मो. माज और ओसामा आदि आपराधिक चरित्र के आदमी हैं. बराबर मेरे पिता से पैसे की डिमांड करते थे, लेकिन पिता ने पैसे देने से मना कर दिया. इससे दोनों मेरे पिता से खुन्नस में थे. चार दिन पहले ही माज ने पिता को सबक सिखाने का धमकी भी दी थी. हत्या को सड़क दर्घटना का रूप दिया गया ताकि किसी को शक न हो. हालांकि, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

अजीत कुमार तिर्की के नाम पर रजिस्टर्ड है बोलेरो, गैरेज में बनवाने दी थी कार

जानकारी के अनुसार बोलेरो का रजिस्ट्रेशन किसी अजीत कुमार तिर्की के नाम से है. अजीत कुमार तिर्की भारत सरकार के कर्मचारी बताये जाते हैं. आशंका जतायी जा रही है कि बोलरो को सुजाता चौक स्थित एक गैराज में बनवाने के लिए दिया गया था. वहीं, पर दानिश मिस्त्री का काम करता है. बताया जाता है कि दानिश ही गैरेज से उक्त बोलेरो लाया था. जिससे घटना को अंजाम दिया गया.

डीलर को देखकर यूटर्न लेकर गली में घुसाया बोलेरो

स्थानीय लोगों के अनुसार बोलेरो सवार अपराधी गली से गुजर रहा था. जैसे ही देखा कि राशन डीलर मो. महमूद घर के बार बैठे हुए हैं, यूटर्न लेकर बोलेरो को गली में घुसाया. सीढ़ी पर बैठे दोनों लोग को अंदाजा नहीं था कि ये लोग हत्या की नीयत से आये हैं.

गिरफ्तारी के बाद ही खुलासा

रांची के हिंदपीढ़ी थानेदार ज्ञान रंजन ने बताया कि मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. पुलिस जांच में लगी है. कार सवार के गिरफ्त में आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.

Last Updated : Oct 13, 2021, 7:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.