रांचीः कोरोना के संक्रमण से राजधानी रांची सहित पूरे राज्य की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. हर दिन हजारों की संख्या में लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. इन सबके बीच फ्रंटलाइन वैरियर्स के रुप में काम करनेवाले डाककर्मी बेहद ही डरे-सहमे हैं. रेल डाकसेवा से जुड़े ये कर्मी तीन शिफ्ट में 24 घंटे काम करते हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सभी आरएमएस स्टाफ को वैक्सीन दिलवाने का आग्रह किया है. सरकार से स्टेशन के पास कैंप लगाकर वैक्सीन दिलवाने की मांग की है.
आरएमएस के कई कर्मी हो चुके हैं संक्रमित
रांची आरएमएस ऑफिस में करीब पांच सौ लोग कार्यरत हैं. जहां सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप लोग ड्यूटी पर आते हैं. ड्यूटी के दौरान अब तक 24 रेल डाककर्मी संक्रमित हो चुके हैं. सबसे खास बात यह है कि डाकसेवा से जुड़े इन कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए कोई खास प्रबंध नहीं किए गए हैं. विभाग और सरकार की लापरवाही से परेशान इन डाककर्मियों ने ईटीवी भारत से अपनी परेशानी साझा की. उन्होंने कहा कि निजी हॉस्पिटल में भी वैक्सीन की समुचित व्यवस्था नहीं है, जिससे वो लोग बेहद परेशान हैं.