रांची: राजधानी में राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल की 101 वीं जयंती मनाई. इस कार्यक्रम का आयोजन पार्टी के प्रदेश कार्यालय में किया गया. इस दौरान प्रदेश कार्यालय में उनकी तस्वीर पर प्रदेश के नेताओं द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई.
प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल पिछड़ों को आरक्षण देने को लेकर हमेशा अपने मुखर रवैये के लिए जाने जाते थे. उन्होंने कहा कि बीपी मंडल के कोशिश के बाद ही आज पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक न्याय मंत्रालय का गठन किया गया.
बीपी मंडल के बारे में बताते हुए पार्टी उपाध्यक्ष ने कहा कि पिछड़े वर्ग के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण मिल पाना उनके प्रयास से ही संभव हो पाया. जिसके बाद पिछड़ों को 27% आरक्षण का लाभ मिल रहा है, लेकिन झारखंड में पिछड़ों को इससे वंचित रखा गया है. उन्होंने बताया कि यहां पिछड़ों को मात्र 14% आरक्षण दिया जा रहा है. सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि आरजेडी आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में पिछड़ों को 27% सीट दिया जाए इसकी मांग करेगी.