रांची: जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से हरी सब्जियों के दामों में भारी उछाल आ गया है. इससे लोगों के घरों का बजट बुरी तरह से बिगड़ गया. खेतों में पानी भर जाने के कारण फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई, जिससे सब्जी के दामों में 20 से 25 फीसदी की वृद्धि हो गई है.
बाजारों में कोई भी सब्जी 40 रुपये किलो से कम नहीं बिक रही है. इसके कारण लोगों की थाली में हरी सब्जियों की मात्रा कम हो गई है. जो ग्राहक बाजार से कभी 1-2 किलो हरी सब्जी खरीदते थे, वो आज आधा किलो और पाव भर से काम चला रहे हैं. सब्जी विक्रेता विजय साहू की मानें, तो इस साल बेमौसम बारिश की वजह से खेतों में किसानों की सब्जी बर्बाद हो गई. बाजार तक सब्जियां कम पहुंचती हैं तो सब्जियों में उछाल हो जाता है.
इसके साथ ही दूसरे प्रदेश में भी भारी बारिश होने की वजह से अधिकांश खेतों में लगी सब्जियां बर्बाद हो गई. इसलिए खेतों से ही उनको महंगी कीमतों पर सब्जी मिल रही हैं, जिस वजह से उनको दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं. 1 सप्ताह पहले तक जिन सब्जियों का दाम 30 रुपये किलो था, वो अब 40 रुपये किलो हो गई है. सब्जी की कीमत बढ़ने से विक्रेताओं पर भी काफी मुसीबत आ जाती है.
ये भी पढ़ें- आर्गेनिक खाद के प्रयोग में झारखंड अव्वल, फिर भी नहीं मिल रहा फसल का उचित दाम
जानिए सब्जी की कीमतें
कद्दू 30, बंधगोभी 40, टमाटर 40, पालक 20, बैगन 40, धनिया पत्ता 200, लहसुन 200, गोभी 30, खीरा 30, परवल 40, भिंडी 40, फूलगोभी 50, करेला 40, शिमला मिर्च 80-100, लाला आलू 16-20, पुराना आलू 15-20, नया आलू 30, प्याज 40, बैंगन 40, हरा मिर्च 70-80, अदरक 100, नया अदरक 60-100, बीन 60, मूली 20-30
वहीं, सब्जी खरीदार बताते हैं कि सब्जियों में लगातार वृद्धि हो रही है. अचानक बारिश के कारण सब्जी की कीमतों में काफी उछाल आई है और अचानक सब्जी के दामों में वृद्धि से घर का बजट गड़बड़ा गया है. एक समय था जब 200 रुपये में पूरा झोला भर जाता था और 1 सप्ताह की रसोई का कोटा पूरा हो जाता था, लेकिन आज 200 में 2 से 4 दिन की भी सब्जी नहीं हो पाती है.