रांची: लोग अपने जन्मदिन को मिठाइयां-केक खा और खिलाकर, मोमबत्ती जलाकर, पार्टी आयोजित कर खास बनान की कोशिश करते हैं पर रिम्स की डॉक्टर स्निग्धा झा ने नेत्रदान कर अपने जन्मदिन को खास बनाया है. रिम्स में मेडिकल की पढ़ाई करने वाली स्निग्धा झा ने ऐसा कर समाज के सामने ऐसी मिसाल पेश की है, जिसका रांची का चिकित्सा जगत सराहना कर रहा है.
लोगों से भी इस दिशा में सोचने की अपील
सोमवार को स्निग्धा झा ने अपना जन्मदिन मनाते हुए आई डोनेशन बैंक में अपना नेत्रदान कर अपने जन्मदिन को खास बनाने का काम किया है. नेत्रदान करने वाली डॉ स्निग्धा झा ने बताया कि नेत्रदान करने की यह सोच उन्हें पिता कमलेश झा से प्राप्त हुई है, क्योंकि उनके पिता एक समाज सेवी हैं. इसीलिए वह नेत्रदान कर समाज की सेवा करना चाहती हैं, ताकि अंधकार में जी रहे किसी व्यक्ति की आंखों को रोशनी मिल सके. खास बात यह है कि नेत्रदान करने के बाद स्निग्धा झा ने बताया कि नेत्रदान से एक लोग नहीं बल्कि दो लोग इस दुनिया को देख पाएंगे जिनकी दुनिया में अंधेरा छाया हुआ है. उन्होंने कहा कि नेत्रदान कर वो लोगों को जागरूक करना चाहती है क्योंकि समाज में नेत्रदान को लेकर लोगों को जानकारी नहीं है, लोग आज भी इन चीजों से डरते हैं. उन्होंने दूसरे लोगों से भी नेत्रदान के लिए आगे आने की अपील की.
और पढ़ें- शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को सांस लेने में अभी भी है तकलीफ, ठीक होने में लगेगा वक्त: डॉक्टर
डॉक्टर समाज के कद को और भी ऊंचा कर दिया
वहीं रिम्स के डॉक्टरों और लोगों को रक्तदान, प्लाज्मा दान और नेत्रदान के लिए मोटिवेट कर रहे डॉक्टर चंद्रभूषण बताते हैं कि निश्चित रूप से डॉक्टर स्निग्धा झा की यह पहल सराहनीय है और वह समाज को एक बेहतर संदेश दे रहीं हैं. डॉक्टर चंद्र भूषण ने बताया कि स्निग्धा झा किसी कारण अपना रक्तदान नहीं कर पा रहीं थीं, क्योंकि रक्तदान करने के लिए वह मेडिकली फिट नहीं हो पा रहीं थी. इसलिए उसने अपना नेत्रदान कर एक महान काम किया है. अगर डॉक्टर स्निग्धा झा के नेत्रदान की पहल को देखकर समाज के कुछ लोग भी प्रेरित होते हैं तो यह निश्चित रूप से पूरे समाज को लाभ पहुंचाएगा.
हर तरफ डॉक्टर की सराहना
वहीं रिम्स आई बैंक के इंचार्ज सफी असलम परवेज ने बताया कि डॉ स्निग्धा की ओर से की गई नेत्रदान की पहल लोगों के लिए प्रेरणादायक है, क्योंकि इनके नेत्रदान से दो मासूम बच्चे इस दुनिया को देख पाएंगे जो कहीं ना कहीं एक सुखद क्षण होगा. किसी को सुख अनुभव कराना एक महान काम है जो डॉक्टर स्निग्धा ने करके डॉक्टर समाज के कद को और भी ऊंचा कर दिया है.