रांची: महापर्व छठ पूजा की शुरुआत होते ही लोगों में उत्साह का माहौल हो जाता है. पूजा से पहले ही लोग अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई में जुट जाते हैं. खासकर तालाबों और नदियों की सफाई विशेष तौर पर की जाती है, क्योंकि महापर्व छठ में लोग पानी में घुसकर ही पूजा-अर्चना करते हैं.
श्रद्धालुओं की श्रद्धा को देखते हुए जिला प्रशासन एवं नगर निगम के द्वारा भी जिले के छोटे-छोटे तालाबों की साफ-सफाई कराई जाती है, लेकिन राजधानी के रांची स्थित रिम्स तालाब में अभी तक साफ-सफाई का काम शुरू नहीं हुआ है. छठ से एक दिन पूर्व तक राजधानी के रिम्स तालाब की सफाई तक नहीं हुई है, जिससे स्थानीय लोगों में काफी निराशा और गुस्सा है. छठ समिति के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा बताते हैं कि कई बार स्थानीय पार्षद अर्जुन यादव को इसकी सूचना दी गई, लेकिन उसके बावजूद भी न तो कोई कर्मचारी आया है और ना ही इसको लेकर किसी प्रकार की सुध ली गई है.
ये भी पढ़ें: छठ पर्व की गीतों का धुन निकालते हैं कंघी से, सुनें ईटीवी भारत पर
गौरतलब है कि राजधानी के रिम्स तालाब के बगल में कोरोना वार्ड भी बना हुआ है. इसीलिए इस तालाब की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, लेकिन अभी तक इसकी साफ-सफाई को लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन में कोई फिक्र नहीं दिख रहा है. इसी को लेकर हमारे संवाददाता हितेश कुमार चौधरी ने राजधानी के रिम्स तालाब का जायजा लिया.