ETV Bharat / city

रिम्स में भर्ती मरीज अब कम वक्त में ही होंगे स्वस्थ, आखिर कैसे? पढ़ें रिपोर्ट - healthy food in ranchi

अस्पताल में बीमारी का इलाज के साथ-साथ देखभाल भी अहम है. इसमें अस्पताल में मिलने वाला भोजन सबसे जरूरी कड़ी है. वैसे तो सरकारी अस्पताल में अव्यवस्था की वजह से लोग यहां खाने से किनारा करते हैं. लेकिन रिम्स (RIMS) में नई व्यवस्था के तहत मिलने वाली भोजन से मरीज के चेहरे पर खुशी दिख रही है.

Government Hospitals patients getting healthy food in RIMS Ranchi
Government Hospitals patients getting healthy food in RIMS Ranchi
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 5:27 PM IST

Updated : Jul 9, 2021, 10:31 PM IST

रांची: अस्पताल में भर्ती किसी मरीज के लिए पौष्टिक भोजन (Healthy Food) उतना ही जरूरी होता है, जितना मरीज की बीमारी ठीक करने में दवा और डॉक्टरों की परामर्श का होता है. डॉक्टरों का भी कहना है कि दवा के साथ-साथ पौष्टिक भोजन किसी भी मरीज के लिए अत्यंत आवश्यक है. इसी के मद्देनजर झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स (Government Hospital RIMS) में नई व्यवस्था शुरू की गई है. जिसका लाभ भी मरीजों को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- रिम्स(RIMS) में मरीजों को अब मिलेगा 5 वक्त का खाना, नए रसोईयों को मिली जिम्मेदारी

रांची के रिम्स (Ranchi RIMS) में मरीजों को हेल्दी और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रबंधन पहल कर चुका का है. इसके लिए नई एजेंसी का चयन किया गया है. जाना इंटरप्राइजेज (Jana Enterprises) को अस्पताल के मरीजों के लिए भोजन का इंतजाम कराने की जिम्मेदारी दी गई है. जिसको लेकर गुरुवार से "जाना इंटरप्राइजेज" मरीजों को बेहतर भोजन उपलब्ध कराने की शुरूआत कर दी है. इस नई व्यवस्था और खाने की क्वालिटी बढ़ने से मरीज काफी खुश नजर आ रहे हैं.

देखें पूरी खबर

इसको लेकर रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. डीके सिन्हा (Dr. DK Sinha PRO RIMS) बताते हैं कि टेंडर की प्रक्रिया के तहत नई कंपनी का चयन किया गया है, जो मरीजों को 129 रुपया में प्रतिदिन 5 बार भोजन मुहैया करा रही है. जबकि इससे पहले काम कर रही कंपनी 132 रुपये में तीन बार ही भोजन उपलब्ध करा पाती थी. इसी को देखते हुए नई कंपनी को जिम्मेदारी दी गई है ताकि कम बजट में रिम्स में आने वाले गरीब मरीजों को बेहतर भोजन मिल सके.

सेवा भाव से काम करते हैं- किचन सुपरवाइजर

रिम्स के किचन सुपरवाइजर अनिल कुमार (RIMS Kitchen Supervisor Anil Kumar) बताते हैं कि रिम्स में आने वाले मरीज अत्यंत गरीब होते हैं और उन्हें भोजन उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है, जिसे हम सेवा भाव से कर रहे हैं. इसीलिए हम सेवा धर्म समझकर बेहतर से बेहतर भोजन उपलब्ध कराने के प्रयास में जुटे हुए हैं. पुरानी कंपनी से बेहतर भोजन उपलब्ध कराने का संकल्प लेकर हम काम कर रहे हैं, हमने अपने मीनू में शाकाहारी भोजन (Veg Food) के साथ-साथ मांसाहारी भोजन (Non-veg Food) भी मरीजों को उपलब्ध करा रहे हैं. तीन टाइम भोजन के अलावा सुबह में चाय और शाम का नाश्ता भी मरीजों को दिया जा रहा है. ताकि राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के प्रति लोगों का झुकाव और भरोसा बढ़ सके.

government-hospitals-patients-getting-healthy-food-in-rims-ranchi
भोजन परोसते कर्मचारी

इसे भी पढ़ें- रांची: रिम्स में मरीजों का इलाज कराने आए परिजनों को भोजन की परेशानी, कुछ संस्थाएं कर रही मदद


नई व्यवस्था से मिली खुशी

government-hospitals-patients-getting-healthy-food-in-rims-ranchi
रिम्स में मिल रहा पौष्टिक भोजन

नई कंपनी का बेहतर भोजन पाकर रिम्स में आने वाले गरीब मरीज भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. गिरिडीह जिला के सुदूर इलाके से आए पुनीत वर्मा बताते हैं कि वह अपने गांव में कपड़ा का दुकान चला कर जीवन यापन करते हैं, उनकी माली स्थिति काफी खराब है. इसीलिए वह अपने परिवार का ऑपरेशन कराने रिम्स आए हैं, ताकि मुफ्त में चिकित्सा लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि रिम्स में भोजन की व्यवस्था भी काफी बेहतर है और निशुल्क सेवा में मुहैया कराई जाती है जो कि काफी सराहनीय है.

गरीब मरीज बाहर से खाना खरीदने में असमर्थ हैं, ऐसे में अगर रिम्स प्रबंधन (RIMS Management) की ओर से बेहतर भोजन उपलब्ध कराई जाती है तो इससे मरीज जल्द स्वस्थ भी होते हैं और उन पर खर्च का बोझ भी कम होता है. अपने मरीज का इलाज कराने आए परिजन अविनाश यादव बताते हैं रिम्स में बेहतर भोजन की व्यवस्था से यह प्रतीत होता है कि हमारा रिम्स तरक्की की ओर बढ़ रहा है. इसी तरह बेहतर भोजन की उपलब्धता मरीजों के बीच कराई जाती है तो आने वाले समय में इसके बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे.

रांची: अस्पताल में भर्ती किसी मरीज के लिए पौष्टिक भोजन (Healthy Food) उतना ही जरूरी होता है, जितना मरीज की बीमारी ठीक करने में दवा और डॉक्टरों की परामर्श का होता है. डॉक्टरों का भी कहना है कि दवा के साथ-साथ पौष्टिक भोजन किसी भी मरीज के लिए अत्यंत आवश्यक है. इसी के मद्देनजर झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स (Government Hospital RIMS) में नई व्यवस्था शुरू की गई है. जिसका लाभ भी मरीजों को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- रिम्स(RIMS) में मरीजों को अब मिलेगा 5 वक्त का खाना, नए रसोईयों को मिली जिम्मेदारी

रांची के रिम्स (Ranchi RIMS) में मरीजों को हेल्दी और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रबंधन पहल कर चुका का है. इसके लिए नई एजेंसी का चयन किया गया है. जाना इंटरप्राइजेज (Jana Enterprises) को अस्पताल के मरीजों के लिए भोजन का इंतजाम कराने की जिम्मेदारी दी गई है. जिसको लेकर गुरुवार से "जाना इंटरप्राइजेज" मरीजों को बेहतर भोजन उपलब्ध कराने की शुरूआत कर दी है. इस नई व्यवस्था और खाने की क्वालिटी बढ़ने से मरीज काफी खुश नजर आ रहे हैं.

देखें पूरी खबर

इसको लेकर रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. डीके सिन्हा (Dr. DK Sinha PRO RIMS) बताते हैं कि टेंडर की प्रक्रिया के तहत नई कंपनी का चयन किया गया है, जो मरीजों को 129 रुपया में प्रतिदिन 5 बार भोजन मुहैया करा रही है. जबकि इससे पहले काम कर रही कंपनी 132 रुपये में तीन बार ही भोजन उपलब्ध करा पाती थी. इसी को देखते हुए नई कंपनी को जिम्मेदारी दी गई है ताकि कम बजट में रिम्स में आने वाले गरीब मरीजों को बेहतर भोजन मिल सके.

सेवा भाव से काम करते हैं- किचन सुपरवाइजर

रिम्स के किचन सुपरवाइजर अनिल कुमार (RIMS Kitchen Supervisor Anil Kumar) बताते हैं कि रिम्स में आने वाले मरीज अत्यंत गरीब होते हैं और उन्हें भोजन उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है, जिसे हम सेवा भाव से कर रहे हैं. इसीलिए हम सेवा धर्म समझकर बेहतर से बेहतर भोजन उपलब्ध कराने के प्रयास में जुटे हुए हैं. पुरानी कंपनी से बेहतर भोजन उपलब्ध कराने का संकल्प लेकर हम काम कर रहे हैं, हमने अपने मीनू में शाकाहारी भोजन (Veg Food) के साथ-साथ मांसाहारी भोजन (Non-veg Food) भी मरीजों को उपलब्ध करा रहे हैं. तीन टाइम भोजन के अलावा सुबह में चाय और शाम का नाश्ता भी मरीजों को दिया जा रहा है. ताकि राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के प्रति लोगों का झुकाव और भरोसा बढ़ सके.

government-hospitals-patients-getting-healthy-food-in-rims-ranchi
भोजन परोसते कर्मचारी

इसे भी पढ़ें- रांची: रिम्स में मरीजों का इलाज कराने आए परिजनों को भोजन की परेशानी, कुछ संस्थाएं कर रही मदद


नई व्यवस्था से मिली खुशी

government-hospitals-patients-getting-healthy-food-in-rims-ranchi
रिम्स में मिल रहा पौष्टिक भोजन

नई कंपनी का बेहतर भोजन पाकर रिम्स में आने वाले गरीब मरीज भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. गिरिडीह जिला के सुदूर इलाके से आए पुनीत वर्मा बताते हैं कि वह अपने गांव में कपड़ा का दुकान चला कर जीवन यापन करते हैं, उनकी माली स्थिति काफी खराब है. इसीलिए वह अपने परिवार का ऑपरेशन कराने रिम्स आए हैं, ताकि मुफ्त में चिकित्सा लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि रिम्स में भोजन की व्यवस्था भी काफी बेहतर है और निशुल्क सेवा में मुहैया कराई जाती है जो कि काफी सराहनीय है.

गरीब मरीज बाहर से खाना खरीदने में असमर्थ हैं, ऐसे में अगर रिम्स प्रबंधन (RIMS Management) की ओर से बेहतर भोजन उपलब्ध कराई जाती है तो इससे मरीज जल्द स्वस्थ भी होते हैं और उन पर खर्च का बोझ भी कम होता है. अपने मरीज का इलाज कराने आए परिजन अविनाश यादव बताते हैं रिम्स में बेहतर भोजन की व्यवस्था से यह प्रतीत होता है कि हमारा रिम्स तरक्की की ओर बढ़ रहा है. इसी तरह बेहतर भोजन की उपलब्धता मरीजों के बीच कराई जाती है तो आने वाले समय में इसके बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे.

Last Updated : Jul 9, 2021, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.