रांची: उपायुक्त छवि रंजन ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बुधवार को की. इस दौरान उपायुक्त ने पूर्वी और पश्चिमी प्रमंडल में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत चल रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली.
उन्होंने दोनों प्रमंडलों में फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन, एमवीएस और एसवीएस स्कीम की कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए अभियंताओं को स्कीम के तहत किये जा रहे कार्याें की अपडेट रिपोर्ट देने को कहा है. कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को अलग-अलग योजनाओं की सूची बनाकर सर्वे करने को कहा है ताकि स्कीम के तहत दिये जाने वाले कनेक्शन की जानकारी मिल सके.
ये भी पढ़े- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का सरकार पर हमला, बोले-सरकार के इशारे पर किए जा रहे जमीन पर कब्जे
जल जीवन मिशन महत्वपूर्ण योजना है. इस मिशन के माध्यम से साल 2024 तक चालू नल के माध्यम से सभी घरों को आवश्यकता और गुणवत्ता पूर्ण पीने योग्य पानी पहुंचाना है. जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक पानी पहुंचाने के साथ-साथ जल संरक्षण और संचयन जैसे योजनाओं पर भी कार्य किया जा रहा है ताकि जमीन के नीचे लगातार कम होते पानी के स्तर को भी फिर से रिचार्ज किया जा सके.