ETV Bharat / city

फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में लागू होगा सिंगल विंडो सिस्टम, निवेशकों को लुभाने के लिए यह है नई स्ट्रैटजी - झारखंड

झारखंड में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए अब नए सिरे से स्ट्रैटजी बनेगी. इनमें से कुछ पर मुख्यमंत्री ने बैठक में चर्चा की. इसके लिए कृषि आधारित उद्योगों खासकर फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र पर खास ध्यान दिया जाएगा. इस क्षेत्र में भी सिंगल विंडो सिस्टम को अपनाया और बढ़ाया जाएगा. साथ ही कई और दूसरे कदम उठाए जाएंगे. झारखंड मंत्रालय में उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लघु, कुटीर और ग्राम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए योजना बनाने के लिए अफसरों को निर्देश दिए.

review meeting of the industries department
review meeting of the industries department
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 9:25 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 8:19 AM IST

रांची: राज्य में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाने की कवायद तेज हो गई है. इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय में उद्योग विभाग के कामकाज की समीक्षा की. बैठक में लघु, कुटीर और ग्रामोद्योगों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का फोकस रहा. मुख्यमंत्री ने फूड प्रोसेसिंग समेत कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नए सिरे से स्ट्रैटजी बनाने के अफसरों को निर्देश दिए. सिंगल विंडो सिस्टम अपनाने के लिए भी कहा. मुख्यमंत्री ने झारखंड के गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को बाजार न मिलने पर चिंता जताई और स्थिति बदलने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए. इस मौके पर झारखंड में उद्योगों के विकास के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई. इस पर मुख्यमंत्री ने झारखंड में नए उद्योगों को लगाने के लिए संभावनाओं का आकलन करने और प्रदेश के उत्पादों को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए रिसर्च और डिजाइन टीम का गठन करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: नई औद्योगिक नीति को मंजूरी, 6 प्रस्तावों पर लगी मुहर

कृषि आधारित उद्योगों के लिए निवेशकों की परेशानी दूर करने निर्देश

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में कृषि आधारित उद्योगों खासकर फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. यहां भी निवेश को बढ़ावा देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यहां भी सिंगल विंडो सिस्टम को कारगर तरीके से लागू किया जाए, ताकि यहां आने के लिए निवेशक आकर्षित हो सकें. झारक्राफ्ट इस राज्य की पहचान है. झारक्राफ्ट के उत्पादों की क्वालिटी अच्छी होने के साथ उसकी मांग भी बहुत है. लेकिन, उस हिसाब से झारक्राफ्ट को बाजार नहीं मिल रहा है.ः

पूजा सिंघल, उद्योग सचिव

लाह और तसर के विकास के लिए रिसर्च और डिजाइन टीम का होगा गठन

मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि झारक्राफ्ट को प्रोफेशनल तरीके से संचालित करने की जरूरत है. इसके उत्पादों के लिए विशेषज्ञों की टीम के साथ मार्केट स्ट्रैटजी को नए सिरे से बनाएं, ताकि झारक्राफ्ट के उत्पादों को बाजार मिल सके. उन्होंने यह भी कहा कि झारक्राफ्ट से जुड़े कारीगरों की वर्किंग कंडीशन को बेहतर बनाया जाए. उनकी मैपिंग करने के साथ उन्हें मार्केट स्ट्रैटजी की जानकारी भी दें. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में लाह और तसर समेत कई अन्य उद्योगों के लिए काफी संभावनाएं हैं, लेकिन इनका अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है. ऐसे में उद्योगों के लिए यहां क्या संभावनाएं हैं उन्हें किस तरीके से स्थापित किया जा सकता है. इसका विभाग आकलन करे. इस दिशा में रिसर्च एंड डिजाइन टीम का गठन करें, ताकि बेहतर परिणाम सामने आ सकें.

ये भी पढ़ें: 129 पीजीटी शिक्षकों की सेवा संपुष्ट, सीएम के निर्देश के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय एक्टिव

लाह और तसर उत्पादों के लिए प्रोसेसिंग यूनिट बनाने का निर्देश


समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि लाह और तसर के उत्पादन में झारखंड देश का अग्रणी राज्य है. लेकिन, इन उत्पादों का अपने राज्य में बेहतर तरीके से इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है. ऐसे में लाह और तसर आधारित उद्योगों को विशेष तौर पर बढ़ावा मिलना जरूरी है. उन्होंने कहा कि लाह और तसर उत्पादों के लिए यहां प्रोसेसिंग यूनिट बनाने की दिशा में विभाग योजनाबद्ध तरीके से पहल करे.

अनुसूचित जाति और जनजाति के उद्यमियों को प्राथमिकता


राज्य में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों को बढ़ावा देने पर सरकार का विशेष जोर है. इन उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने के लिए सुविधाएं और रियायतें दी जा रहीं हैं. इस मौके पर विभागीय सचिव ने बताया कि राज्य में बन रहे इंडस्ट्रियल पार्कों में इन्हें जमीन अलॉटमेंट में प्राथमिकता के साथ रियायतें भी दी जा रही हैं, ताकि वे अपने उद्योंगों को स्थापित करने के साथ बेहतर तरीके से संचालित कर सकें.

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन ने की ऊर्जा विभाग की समीक्षा, बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने का दिया निर्देश


जमीन लेकर उद्योग न लगाने वाले पर कार्रवाईः उद्योग सचिव


समीक्षा बैठक के बाद उद्योग सचिव पूजा सिंघल ने कहा कि नई उद्योग नीति से राज्य में पांच लाख रोजगार सृजित होंगे. वहीं एक लाख करोड़ के निवेश की संभावना है. उद्योग सचिव ने कहा कि पहले से जिन उद्योगपतियों को सरकार की ओर से जमीन आवंटित की गई है और वहां उद्योग नहीं लगे हैं. उन पर कार्रवाई की जाएगी, जिससे नये उद्योग लगाने वाले को जमीन मिल सके.

रांची: राज्य में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाने की कवायद तेज हो गई है. इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय में उद्योग विभाग के कामकाज की समीक्षा की. बैठक में लघु, कुटीर और ग्रामोद्योगों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का फोकस रहा. मुख्यमंत्री ने फूड प्रोसेसिंग समेत कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नए सिरे से स्ट्रैटजी बनाने के अफसरों को निर्देश दिए. सिंगल विंडो सिस्टम अपनाने के लिए भी कहा. मुख्यमंत्री ने झारखंड के गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को बाजार न मिलने पर चिंता जताई और स्थिति बदलने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए. इस मौके पर झारखंड में उद्योगों के विकास के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई. इस पर मुख्यमंत्री ने झारखंड में नए उद्योगों को लगाने के लिए संभावनाओं का आकलन करने और प्रदेश के उत्पादों को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए रिसर्च और डिजाइन टीम का गठन करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: नई औद्योगिक नीति को मंजूरी, 6 प्रस्तावों पर लगी मुहर

कृषि आधारित उद्योगों के लिए निवेशकों की परेशानी दूर करने निर्देश

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में कृषि आधारित उद्योगों खासकर फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. यहां भी निवेश को बढ़ावा देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यहां भी सिंगल विंडो सिस्टम को कारगर तरीके से लागू किया जाए, ताकि यहां आने के लिए निवेशक आकर्षित हो सकें. झारक्राफ्ट इस राज्य की पहचान है. झारक्राफ्ट के उत्पादों की क्वालिटी अच्छी होने के साथ उसकी मांग भी बहुत है. लेकिन, उस हिसाब से झारक्राफ्ट को बाजार नहीं मिल रहा है.ः

पूजा सिंघल, उद्योग सचिव

लाह और तसर के विकास के लिए रिसर्च और डिजाइन टीम का होगा गठन

मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि झारक्राफ्ट को प्रोफेशनल तरीके से संचालित करने की जरूरत है. इसके उत्पादों के लिए विशेषज्ञों की टीम के साथ मार्केट स्ट्रैटजी को नए सिरे से बनाएं, ताकि झारक्राफ्ट के उत्पादों को बाजार मिल सके. उन्होंने यह भी कहा कि झारक्राफ्ट से जुड़े कारीगरों की वर्किंग कंडीशन को बेहतर बनाया जाए. उनकी मैपिंग करने के साथ उन्हें मार्केट स्ट्रैटजी की जानकारी भी दें. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में लाह और तसर समेत कई अन्य उद्योगों के लिए काफी संभावनाएं हैं, लेकिन इनका अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है. ऐसे में उद्योगों के लिए यहां क्या संभावनाएं हैं उन्हें किस तरीके से स्थापित किया जा सकता है. इसका विभाग आकलन करे. इस दिशा में रिसर्च एंड डिजाइन टीम का गठन करें, ताकि बेहतर परिणाम सामने आ सकें.

ये भी पढ़ें: 129 पीजीटी शिक्षकों की सेवा संपुष्ट, सीएम के निर्देश के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय एक्टिव

लाह और तसर उत्पादों के लिए प्रोसेसिंग यूनिट बनाने का निर्देश


समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि लाह और तसर के उत्पादन में झारखंड देश का अग्रणी राज्य है. लेकिन, इन उत्पादों का अपने राज्य में बेहतर तरीके से इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है. ऐसे में लाह और तसर आधारित उद्योगों को विशेष तौर पर बढ़ावा मिलना जरूरी है. उन्होंने कहा कि लाह और तसर उत्पादों के लिए यहां प्रोसेसिंग यूनिट बनाने की दिशा में विभाग योजनाबद्ध तरीके से पहल करे.

अनुसूचित जाति और जनजाति के उद्यमियों को प्राथमिकता


राज्य में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों को बढ़ावा देने पर सरकार का विशेष जोर है. इन उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने के लिए सुविधाएं और रियायतें दी जा रहीं हैं. इस मौके पर विभागीय सचिव ने बताया कि राज्य में बन रहे इंडस्ट्रियल पार्कों में इन्हें जमीन अलॉटमेंट में प्राथमिकता के साथ रियायतें भी दी जा रही हैं, ताकि वे अपने उद्योंगों को स्थापित करने के साथ बेहतर तरीके से संचालित कर सकें.

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन ने की ऊर्जा विभाग की समीक्षा, बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने का दिया निर्देश


जमीन लेकर उद्योग न लगाने वाले पर कार्रवाईः उद्योग सचिव


समीक्षा बैठक के बाद उद्योग सचिव पूजा सिंघल ने कहा कि नई उद्योग नीति से राज्य में पांच लाख रोजगार सृजित होंगे. वहीं एक लाख करोड़ के निवेश की संभावना है. उद्योग सचिव ने कहा कि पहले से जिन उद्योगपतियों को सरकार की ओर से जमीन आवंटित की गई है और वहां उद्योग नहीं लगे हैं. उन पर कार्रवाई की जाएगी, जिससे नये उद्योग लगाने वाले को जमीन मिल सके.

Last Updated : Jul 10, 2021, 8:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.