रांची: झारखंड पुलिस के सारे विंग के कामकाज की समीक्षा मंगलवार को होगी. इसे लेकर प्रभारी डीजीपी एमवी राव ने पुलिस के सारे विंग की समीक्षा के लिए विंग के प्रमुख अधिकारियों की बैठक बुलाई है.
पहले सोमवार को ही होनी थी बैठकदरअसल पहले बैठक सोमवार को ही आयोजित की गई थी लेकिन राज्य सरकार के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन के कारण राजकीय शोक की घोषणा के बाद समीक्षा बैठक को टाल दिया गया था. बैठक के दौरान सीआईडी, जैप, रेल, विशेष शाखा के एडीजी को विभाग के कामकाज के संबंध में प्रस्तुति देनी होगी. वहीं नक्सल अभियान को लेकर जगुआर, सूचना संकलन को लेकर एसआईबी के किए गए कार्यों की भी समीक्षा होगी. हाल के दिनों में ऐसा पहली बार है जब पुलिस विभाग के आंतरिक कामकाज की समीक्षा पुलिस मुख्यालय ने रखी है.
इन विंग के कामकाग की होनी है समीक्षासंचार और वायरलेस तकनीक, अपराध अनुसंधान विभाग, रेल, विशेष शाखा, जैप, पुलिस मुख्यालय के आईजी मानवाधिकार, प्रोविजन, मुख्यालय, प्रशिक्षण, अभियान, झारखंड जगुआर, एसआईबी, बजट, कार्मिक, आइटीएस, एटीएस की समीक्षा की जाएगी.
ये भी पढ़े- लापरवाही: दो थानों के विवाद, घंटों नदी में पड़ा रहा शव
बिहार चुनाव में पर्यवेक्षक होंगे आईपीएस कंडासामी
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आईपीएस अधिकारी टी कंडासामी का नाम चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर भेजा गया है. झारखंड पुलिस अकादमी के निदेशक टी कंडासामी के पहले राज्य पुलिस के एडीजी रेल प्रशांत सिंह का नाम बतौर पर्यवेक्षक भेजा गया था. प्रशांत सिंह को कोरोना संक्रमण हो गया था, ऐसे में उन्होंने चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर जाने में असमर्थता जतायी थी. टी कंडासामी को भी बीते लोकसभा चुनाव में भी पर्यवेक्षक बनाया था.