रांची: जिला स्तरीय टास्क फोर्स के वरीय पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई. बैठक के दौरान डीसी राय महिमापत रे ने सभी वरीय पदाधिकारी और प्रभारी पदाधिकारियों से कार्यों की जानकारी ली और समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-औद्योगिक क्षेत्र पर मंदी की दोहरी मार, 2 लाख मजदूरों की छुट्टी
इस बैठक के दौरान कंट्रोल रूम एंड कॉल सेंटर सेल, राशन एंड एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन सेल, ट्रांसपोर्ट सेल, प्रोक्योरमेंट एंड लॉजिस्टिक सेल, ट्रेनिंग सेल, क्वॉरेंटाइन फैसिलिटी सेल, आइसोलेशन फैसिलिटी सेल, होम डिलीवरी सीएम किचन वेजिटेबल डिस्ट्रीब्यूशन सेल, लॉ एंड ऑर्डर सेल, शेल्टर होम सिटी एंड शेल्टर होम बॉर्डर सेल की विस्तार से समीक्षा की गई.
डीसी राय महिमापत रे ने संबंधित पदाधिकारी से क्वारंटाइन सेंटर में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने ट्रेंनिंग सेल को निर्देश देते हुए हॉटस्पॉट और संदिग्ध लोगों की जांच और सर्वे करने को कहा. उन्होंने आइसोलेशन सेल की समीक्षा करते हुए आइसोलेशन सेल में नई सुविधाओं का इंस्पेक्शन करने और उसे मुहैया कराने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया.
इसके साथ ही उन्होंने शेल्टर होम सिटी एंड शेल्टर होम बॉर्डर सेल समीक्षा के दौरान शेल्टर होम में मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सभी शेल्टर होम का लगातार निरीक्षण किया जाए. वहां पर माइग्रेंट के लिए कितनी कैपेसिटी है इसकी भी जानकारी ली. साथ ही सभी शेल्टर होम का लगातार सैनिटाइजेशन किया जाए इसके निर्देश दिए. डीसी ने राशन की उपलब्धता पुलिस की सूची और सीसीटीवी कैमरे की भी जानकारी ली.
उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर सेल की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को विदेश यात्रा करने वाले लोगों का थानों से लगातार फॉलोअप का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हिंदपीढ़ी क्षेत्र में लॉकडाउन का अनुपालन सख्ती से किया जाए. वहीं, जो लोग होम क्वॉरेंटाइन है उनकी लगातार ट्रैकिंग सुनिश्चित की जाए. जिले में आनेवाले हाई रिस्क सस्पेक्ट की जानकारी तुरंत आला अधिकारियों को दी जाए. साथ ही सिविल सर्जन को स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक मेडिकल इक्विपमेंट्स की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया.