रांचीः लोकआस्था के महापर्व छठ की शुरुआत बुधवार से नहाय खाय के साथ हो गयी है. छठ महापर्व में पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता है. इसको लेकर शहर के विभिन्न छठ पूजा समिति के प्रतिनिधियों ने डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय से मुलाकात की और छठ पूजा के दौरान मांस, मछली और अंडे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी के आरोप पर बसंत सोरेन का पलटवार, कहा- DIG-SP से की कड़ी कार्रवाई की अपील
दरअसल, उत्तर भारत में महापर्व छठ का विशेष महत्व है, जिसे पूरे पवित्रता और स्वच्छता के साथ मनाया जाता है. ऐसे में पूजा के दौरान स्वच्छता बरकरार रहे इसे ध्यान में रखते हुए राजधानी रांची के छठ पूजा समितियों के प्रतिनिधि मंडल ने डिप्टी मेयर से मुलाकात कर आग्रह किया है कि चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व को लेकर शहर में मांस, मछली और अंडे की बिक्री पर रोक लगाई जाए. इस पर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने छठ समिति के प्रतिनिधियों को मदद का आश्वासन दिया है.
वहीं, इस संबंध में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर छठ पर्व के दौरान मांस मछली की बिक्री पर रोक लगाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा है कि छठ महापर्व अपनी पवित्रता के लिए जाना जाता है, इसलिए इस प्रकृति पर्व में पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाए.