रांची: बीजेपी ने कांग्रेस के डीएनए में गरीबों को ठगना और धोखा देने की बात कही थी. इसके बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि सुर्खियों में रहने के लिए बीजेपी इस तरह के बयानबाजी कर रही है, जबकि उन्हें संकट के इस दौर में सरकार के कार्यों के साथ हाथ बंटाना चाहिए.
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने शनिवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि बीजेपी के नेताओं के बयान को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. कोरोना को राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं देखना चाहिए. बल्कि बीजेपी ने क्या किया है, यह बताना चाहिए.
ये भी पढ़ें- पलामूः कोरोना फोबिया से बढ़ा आत्महत्या का ग्राफ, घरेलू हिंसा के आंकड़ों में भी हुई बढ़ोतरी
उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी का कार्यालय बंद है और दूसरों पर आरोप लगाने में बीजेपी के नेता लगे हुए हैं. जबकि केंद्र में बीजेपी की ही सरकार है. फिर भी उन्होंने झारखंड के लिए क्या किया है यह बताने के लिए कुछ भी नहीं है.
'लोग बीजेपी को गंभीरता से नहीं ले रहे'
उन्होंने कहा है कि भारत के डीएनए में कांग्रेस और कांग्रेस के डीएनए में भारत के लोग हैं. लोग बीजेपी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इसलिए सुर्खियों में बने रहने के लिए आरोप-प्रत्यारोप किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के समय में सभी को एक होकर काम करना चाहिए. अगर मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष काम कर रहे हैं, तो उनके काम में बीजेपी को भी हाथ बटाना चाहिए.