रांची: राज्य का एकमात्र इंटरनेशनल एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम के कायाकल्प का काम शुरू हो गया है. एक लंबे समय से यह स्टेडियम और एस्ट्रोटर्फ बदहाली का रोना रो रहा था. लगातार मामले को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने प्रमुखता से खबरों के माध्यम से अधिकारियों और मुख्यमंत्री तक यह बाते पहुंचाई. इसके बाद खेल विभाग ने संज्ञान लेते हुए इस स्टेडियम के रिनोवेशन का काम शुरू करवाया है.
ये भी पढ़ें- रांचीः बदहाली पर आंसू बहा रहा मोरहाबादी हॉकी स्टेडियम, फटे टर्फ पर खेलने को मजबूर खिलाड़ी
34वें राष्ट्रीय खेल से पहले इस स्टेडियम का निर्माण हुआ था. वर्ष 2010-11 के बीच राज्य में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को लेकर कई स्टेडियम बने थे. इसी दौरान राजधानी रांची के मोरहाबादी में मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम भी अस्तित्व में आया था और तब से लेकर आज तक मोरहाबादी हॉकी स्टेडियम का ना तो मेंटेनेंस हुआ था और ना ही उसके टर्फ (मैट) को बदला गया था. टर्फ खराब होने की वजह से इस स्टेडियम को कई बड़े आयोजन से वंचित रहना पड़ा. राष्ट्रीय स्तर के हॉकी टूर्नामेंट पिछले 3 वर्षों से सिमडेगा शिफ्ट होता रहा.
मोरहाबादी हॉकी स्टेडियम का रिनोवेशन शुरू: मामले को लेकर लगातार ईटीवी भारत ने भी प्रमुखता से खबरें चलाई और संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री तक मोरहाबादी हॉकी स्टेडियम की हालत को लेकर जानकारी पहुंचाई. हालांकि अब इस स्टेडियम के कायाकल्प और रिनोवेशन को लेकर कदम बढ़ाए गए हैं. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का स्प्रिंकलर सिस्टम लगाया जाएगा. रंग रोगन का काम शुरू हो चुका है. जानकारी मिल रही है कि अंतरराष्ट्रीय मानक का ब्लू टर्फ इस स्टेडियम में लगाया जा रहा है. आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से लैस यह स्टेडियम एक बार फिर जल्द ही नए स्वरूप में दिखने लगेगा.
लगाया जा रहा है आधुनिक टर्फ: खेल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मोरहाबादी हॉकी स्टेडियम के ग्रीन सिंथेटिक टर्फ को बदलकर आधुनिक टर्फ लगाया जा रहा है. ऐसे टर्फ में ओलंपिक के मैच भी होते हैं. इस बदलाव से झारखंड में भी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच एक बार फिर शुरू हो सकेंगे. पिछले कुछ वर्षों में टर्फ काफी खराब हो चुका था. कोई भी प्रतियोगिता यहां नहीं करवाई जा रही थी. हालांकि आने वाले समय में अब स्टेडियम में कई और बदलाव देखने को मिलेंगे. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का स्प्रिंकलर सिस्टम लगाया जा रहा है. रंग रोगन और रिनोवेशन का काम भी जोर शोर से चल रहा है.
ये भी पढ़ें- बदहाल है रांची का हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम, खेल विभाग उदासीन
खेल विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक खूंटी और सिमडेगा जिला को भी बेहतर एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम मिले. इसे लेकर लगातार प्रयास किया गया और अब इन दोनों जिलों में लगातार बड़े आयोजन भी हो रहे हैं. 5 करोड़ की लागत से मोराबादी स्थित हॉकी स्टेडियम का रिनोवेशन का काम हो रहा है. खेल पदाधिकारियों ने कहा कि जल्द ही काम पूरे हो जाएंगे. फिर नियमित रूप से यहां बड़े आयोजन भी होंगे. वहीं दूसरी और हॉकी झारखंड के पदाधिकारियों ने ईटीवी भारत को भी इसे लेकर धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा है कि ईटीवी भारत की टीम के प्रयास से सरकार ने संज्ञान लिया और अब रिनोवेशन का काम शुरू हो चुका है.