रांचीः कोविड-19 के शर्तों के उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन की ओर से डंगराटोली स्थित रिलायंस मार्ट को गुरुवार सील कर दिया गया है. जिले के दुकानों और प्रतिष्ठानों में कोविड-19 से संबंधित केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार जांच जारी है. इसी क्रम में सोशल सिक्योरिटी के असिस्टेंट डायरेक्टर शत्रुंजय कुमार ने कोरोना के शर्तों के अनुपालन को लेकर विभिन्न दुकानों और प्रतिष्ठानों की जांच की.
37 दुकानों की जांच
सोशल सिक्योरिटी के असिस्टेंट डायरेक्टर शत्रुंजय कुमार की ओर से 37 दुकानों की जांच की गई. जांच के क्रम में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर डंगरटोली स्थित रिलायंस मार्ट को नोटिस देते हुए बंद करा दिया गया.
और पढ़ें- पटसन की खेती करने वाले किसानों का हौसला पस्त, सरकार से मदद की अपील
संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक रिलायंस मार्ट सील
जांच के क्रम में डंगराटोली स्थित रिलायंस मार्ट में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाया गया, जिसके बाद दुकान को नोटिस दिया गया और स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक सील कर दिया गया.
जिला प्रशासन सख्त, लगातार की जा रही है जांच
रांची के उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर दुकानों में कोविड-19 से संबंधित सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन को लेकर लगातार जांच की जा रही है. निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.