रांची: सेवानिवृत्ति के बाद पूर्व एडीजी रेजी डुंगडुंग ने गुरुवार को मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि वे राजनीति से जुड़ेंगे और सिमडेगा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. चुनाव वो किस पार्टी से लड़ेंगे इसका खुलासा अभी नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: रेस्टोरेंट बिल में चाहते हैं 15 फीसदी की छूट, तो विधानसभा चुनाव में जरूर करें मतदान
रेजी डुंगडुंग ने कहा कि पहले सिमडेगा की जनता से मिलेंगे और उनकी भावनाओं से अवगत होंगे. उसके बाद पार्टी का निर्णय लिया जाएगा. हालांकि, उन्होंने एक बात साफ कर दिया कि वर्तमान सरकार में विकास के बेहतर कार्य हुए हैं. कहीं न कहीं उनका इशारा बीजेपी की तरफ था. हालांकि वो इसे खुलकर नहीं बोल पाए. पूर्व एडीजी रेजी डुंगडुंग ने कहा कि पुलिस की नौकरी में रहते हुए कल्याण के बहुत से कार्य किए. जैप में रहते हुए जैप-10 की महिला बटालियन की महिला सिपाहियों के बच्चों के लिए क्रैच सेंटर का अनुशंसा की थी.