रांची: राजधानी में लंबे समय से चल रही अवैध और वैध ऑटो चालकों से रंगदारी का मंगलवार को पर्दाफाश हो गया. जब ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग खुद सड़क पर निकले और चारों ओर से घेरकर वसूली करने वालों को दबोच लिया. इसके बाद उन्हें लालपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गए आरोपियों में डेली मार्केट लेक रोड निवासी बबलू वर्मा और चुटिया अमरावती कॉलोनी निवासी शिवनाथ कुमार शामिल है.
ऑटो चालकों को रोककर वसूल रहे थे रंगदारी
इन दोनों के खिलाफ न्यूक्लियस मॉल चौक पर तैनात एएसआई ने लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. ट्रैफिक एसपी को यह जानकारी मिली थी कि पूरे रांची में अवैध ऑटो परिचालन के लिए ऑटो चालक संघ के चंदा के नाम पर वसूली की जाती है. यह वसूली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के नाम पर हो रही थी. मंगलवार की सुबह करीब दस बजे शिवनाथ और बबलू न्यूक्लियस चौक के पास ऑटो चालकों को रोककर रंगदारी वसूल रहे थे. इसके बदले में झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक संघ की एक पर्ची भी थमा रहे थे. इस बीच वहां ट्रैफिक एसपी अपनी स्कॉर्पियो से पहुंचे. आगे अपने बॉडीगार्ड को भेजा था. पहले बॉडीगार्ड ने रोका, इसके बाद ट्रैफिक एसपी ने खुद उन्हें दबोच लिया.
ये भी पढ़ें- PMCH परिसर में नवजात बच्चे का शव बरामद, पीएमसीएच अधीक्षक ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
मौके पर अफरा-तफरी मच गई
इसके बाद न्यूक्लियस मॉल चौक पर मौजूद पदाधिकारी एएसआई नरेंद्र सिंह को बुलाया. उन्हें पहले फटकार लगाई, इसके बाद लालपुर थानेदार को कॉल कर दोनों आरोपियों को सौंप दिया. ट्रैफिक एसपी की इस तरह अचानक छापेमारी से मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी. वहीं पूरे रांची में ऑटो चालकों से चंदा के नाम पर रंगदारी वसूलने वालों में हड़कंप मच गया है.
जमकर लगाई क्लास
ट्रैफिक एसपी ने बीच चौराहे पर ही अपने अधिनस्थ पुलिसकर्मियों की जमकर क्लास ली. दरअसल ट्रैफिक पुलिस वालों की मदद से ही रंगदारी वसूली का खेल चलता है. इस मामले को लेकर ट्रैफिक एसपी ने कई बार अपने नीचे के अधिकारियों को हिदायत दी कि वे रंगदारी वसूलने वाले लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजें. लेकिन उनके बार-बार कहने के बावजूद उनके अधीनस्थ कर्मचारी ऐसा नहीं कर रहे थे. जिसके बाद उन्हें खुद सड़क पर उतरना पड़ा और आरोपियों को खुद से गिरफ्तार करना पड़ा. ट्रैफिक एसपी जब भी पोस्ट पर तैनात जवानों को रंगदारी वसूलने वालों को गिरफ्तार करने के लिए बोलते तो हर बार उन्हें यही कहा जाता है कि ऐसा कुछ नहीं होता है. जिसके बाद ट्रैफिक एसपी ने हर पोस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. जिसमें रंगदारी वसूलने वाले ऑटो चालकों से पैसा लेते देखे गए.
पांच रुपये के हिसाब से हर दिन एक लाख की वसूली
सर्कुलर रोड, करमटोली, बरियातू, हरमू रोड, कांके रोड, रातू रोड, बिरसा चौक, हिनू, डोरंडा, बहू बजार, कांटाटोली चौक, कोकर सहित अन्य जगहों में चलने वाली अवैध ऑटो से हर दिन एक लाख रुपये की वसूली होती है. पांच रुपये प्रति ऑटो वसूला जाता है. इसके लिए पर्चा भी दिया जाता है, खबर है कि एक ही रजिस्ट्रेशन से तीन ऑटो चालक संघ चल रहे हैं. जिनके तीन अध्यक्ष सहित तीन-तीन पदाधिकारी और सदस्य हैं.