रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में कई मुद्दे हैं. युवाओं के अलग मुद्दे, बुजुर्गों के अलग और महिलाएं भी कई मुद्दों को लेकर इस चुनावी समर में मतदान करेंगी. हालांकि महिलाओं की मानें, तो उनके लिए सबसे बड़ा मुद्दा इस चुनाव में महंगाई होगा.
इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में वैसे तो कई मुद्दे हैं और मतदाता अपने-अपने जनप्रतिनिधियों की पहचान कर मतदान भी करेंगे. युवाओं के अलग मुद्दे हैं बुजुर्गों के अलग तो पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं के अलग मुद्दे. वहीं, अगर हम महिला मतदाताओं की बात करें तो उनके मुद्दे भी अलग हैं.
ये भी पढ़ें- थर्ड फेज के नॉमिनेशन की तैयारियां पूरी, 16 नवंबर से शुरू होगा नामांकन
ईटीवी भारत की टीम ने रांची के विभिन्न क्षेत्रों में महिला मतदाताओं से बातचीत की. महिला मतदाताओं का कहना है कि उन्हें ऐसा जनप्रतिनिधि चाहिए जो सामान्य वर्ग के लिए भी सोचे. सामान्य वर्ग के परिवार में प्राइवेट नौकरी करने वालों को रिटायरमेंट के बाद कोई सुविधा नहीं दी जाती है. इसके साथ ही उनका कहना है कि उनका जनप्रतिनिधी साफ और ईमानदार छवि का होना चाहिए.