नई दिल्ली: झारखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अब तक 17 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. एक की मौत हुई है. वहीं, सत्ताधारी दल के नेता आरोप लगा रहे हैं कि इस संकट की घड़ी में केंद्र सरकार राज्य सरकार की मदद नहीं कर रही. कोरोना से लड़ने के लिए उचित संसाधन मुहैया नहीं करा रही है.
रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ ने कहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ना चिंता का विषय है. मुझे डर है कि कहीं संक्रमण और तेजी से न फैल जाए. संक्रमण के चैन को तोड़ना जरुरी है. झारखंडवासियों से आग्रह है कि लॉकडाउन का अच्छे से पालन करें. राज्य सरकार पर भी निशाना साधा कि इस आपदा की स्थिति में राजनीति न करें. केंद्र सभी राज्यों की मदद कर रही.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से मेरा आग्रह है कि हर दिन मेडिकल बुलेटिन जारी करें. सबको जानकारी होनी चाहिए कि झारखंड में कितने वेंटिलेटर हैं, कितने टेस्टिंग किट हैं, अगर किसी व्यक्ति का सैंपल लेते हैं तो सैंपल की रिपोर्ट कितने दिन में आती है. आइसोलेशन वार्ड कितने हैं? इन सब की जानकारी हेल्थ बुलेटिन में होनी चाहिए.
ये भी पढे़ं: कोरोना इफेक्ट: चाईबासा मंडल कारा से 100 बंदियों को किया गया शिफ्ट, भेजा गया रांची होटवार जेल
उन्होंने कहा कि चिकित्सक, पैरामिलिट्री स्टाफ, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य विभाग के लोग, नगर निगम के सफाईकर्मी अपनी जान को जोखिम में डालकर इस संकट के दौर में लोगों की सेवा कर रहे हैं. यह लोग जब सेवा करने जा रहे हैं तो उनकी बेइज्जती की जा रही है, उन पर थूका जा रहा है. इस तरह की घटनाओं की मैं कड़ी निंदा करता हूं. इस तरह की घटना को जो लोग अंजाम दे रहे हैं वैसे लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए.