रांची: बीजेपी की दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का एम्स में निधन हो गया. मंगलवार की रात दिल का दौरान पड़ने के बाद बेहद नाजुक हालत में उन्हें रात 9 बजे एम्स ले जाया गया. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. इस खबर के बाद देश के साथ-साथ झारखंड में शोक की लहर है.
झारखंड के सीएम रघुवर दास ने शोक व्यक्त किया है. वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी श्रद्धांजलि दी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ने भी इस खबर पर दुख व्यक्त किया है.
झारखंड के सीएम रघुवर दास ने ट्वीट किया है 'पूर्व विदेश मंत्री, बहन सुषमा स्वराज जी के निधन की खबर से स्तब्ध और दुखी हूं. सुषमा जी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्रसेवा को समर्पित किया. उनकी कमी हमें सदैव महसूस होगी. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति दे.'
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर कहा कि ' पूर्व विदेश मंत्री और पार्टी की वरिष्ठ व सम्मानित नेता सुषमा स्वराज जी की मृत्यु की हृदय विदारक समाचार से मर्माहत हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दें. देश और पार्टी के लिए यह अपूरणीय क्षति है.'
वहीं झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने लिखा है ' ये एक अत्यंत दुखद समाचार है. सुषमा स्वराज जी के अंतिम निधन के बारे में सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं और प्यार.'
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. 'सुषमा स्वराज जी के निधन को सुनकर गहरा दुःख हुआ. देश ने एक विनम्र इंसान, एक अनुकरणीय वक्ता और एक महान नेता खो दिया है. ईश्वर उनके परिवार और आसपास वालों को शक्ति दे.'
बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने भी दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया है 'गला रुंधा हुआ है निशब्द हूं आदरणीय सुषमा जी का जाना राष्ट्रीय क्षति है. फिलहाल इससे अधिक कुछ भी कहने में असमर्थ हूं. ईश्वर आपको अपनी शरण में लें और परिजनों व शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें.'
रांची बीजेपी सांसद संजय सेठ ने भी दुख व्यक्त किया है. 'आदरणीय सुषमा स्वराज जी के निधन की ख़बर हृदय को अत्यंत वेदना प्रदान करने वाली है. उनका विदेश मंत्री के रूप में कार्यकाल अद्वितीय था. यह हम सभी के लिए अपूर्णिय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें. अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित.'
झारखंड के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने भी दुख व्यक्त किया है. 'पूर्व विदेश मंत्री और पार्टी की वरिष्ठ व सम्मानित नेता सुषमा स्वराज जी की निधन की खबर से मन व्यथित है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और परिजन को इस दुःख को सहने की शक्ति दें. देश आपके योगदान को नहीं भुला सकता. यह हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है.'