रांची: प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को आड़े हाथों लेते हुए साफ तौर पर कहा कि वह अब देश और राज्यवासियों को अपने आचरण के अनुरूप गुमराह करना बंद करें. अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि माननीय सांसद के कुकर्म की परत खुलकर जनता के सामने आ रही है. सीएम ने ट्विटर में साफ तौर पर लिखा है कि कभी एक असहाय व्यक्ति को अपने पैर की धोवन पिलाने से गुरेज न करने वाले सांसद दूसरों पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.
बीजेपी सांसद ने लगाए थे आरोप
दरअसल, कुछ हफ्ते पहले बीजेपी सांसद ने कोलकाता में बन रही एक बड़ी बिल्डिंग में जेएमएम के बड़े नेताओं के कथित निवेश का आरोप लगाया था. वहीं, मंगलवार को गोड्डा सांसद ने मुख्यमंत्री सोरेन के खिलाफ 2013 में महाराष्ट्र में दायर एक केस का हवाला देते हुए वहां के गृहमंत्री से उसके रिओपन करने की मांग की थी. 2013 में मुंबई में मौजूदा मुख्यमंत्री, जो उस वक्त भी राज्य के सीएम थे उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था. हालांकि, कुछ दिनों के बाद में मामला शिकायतकर्ता द्वारा वापस ले लिया गया था. उस केस को दोबारा रिओपन करने की दूबे ने मांग की थी. उस मामले में मुख्यमंत्री ने मंगलवार की देर शाम ट्वीट में साफ कहा कि सांसद द्वारा उनके ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं उसका जवाब वह अगले 48 घंटे में कानूनी रूप से देंगे.