रांची: प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में आंदोलनरत टाना भगत समुदाय की समस्या हल करने के लिए सरकार से पहल करने की मांग की है. शुक्रवार को राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि महात्मा गांधी की नीतियों का अनुसरण कर रहे टाना भगतों को अपने अधिकारों के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रदेश के चंदवा स्थित टोरी जंक्शन ट्रैक पर पिछले 3 दिन से टाना भगत बैठे हुए हैं, लेकिन राज्य सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि टाना भगत समुदाय का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अभूतपूर्व योगदान रहा है.
सरकार पूरी करे टाना भगतों की मांग
समीर उरांव ने कहा कि टाना भगत ऐसा समुदाय है, जिसने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी के सिद्धांतों का अनुसरण किया और अभी तक वह उनके मूल्य का मान रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि हावड़ा दिल्ली रेलवे रूट पर आंदोलन पर बैठे टाना भगतों की मांग भी कहीं न कहीं राज्य सरकार के प्रति उनका असंतोष दिखा रही है. समीर उरांव ने कहा कि टाना भगत भूमि, पट्टा, पेंशन और छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट में मिले अधिकारों को लागू करने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं: बेमिसाल इच्छाशक्ति : 101 और 98 साल की बुजुर्ग महिलाओं ने कोरोना को दी मात
पूर्ववर्ती सरकार ने बनाया था प्राधिकरण
एक सवाल के जवाब में समीर उरांव ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने टाना भगत प्राधिकरण बनाया था, जिसके मार्फत कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत भी की गई थी. झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में भी टाना भगतों के बच्चों के नामांकन को लेकर प्राथमिकता दी जाती है. उरांव ने कहा कि यह सारी व्यवस्था पूर्वर्ती बीजेपी सरकार के कार्यकाल में की गई है.