रांचीः झारखंड के इतिहास में मधु कोड़ा का शासन काल सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार वाला माना जाता है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा सहित उनके कई कैबिनेट मंत्री आय से अधिक संपत्ति जैसे मामलों के ट्राइल फेस कर रहे हैं. वहीं मधु कोड़ा मंत्रिमंडल के मंत्री रहे बंधु तिर्की को अदालत ने 3 वर्ष की सजा सुनाई है. इसके साथ ही जुर्माना भी लगाया है. इसी तरह पूर्व में मधु कोड़ा के कैबिनेट मंत्री रहे हरिनारायण राय को अदालत सजा सुना चुकी है.
ये भी पढ़ेंः झारखंड की राजनीति के लिए मार्च महीने में अदालत के फैसलों के मायने, जानिए क्या हैं संकेत
कांग्रेस के विधायक बंधु तिर्की की सजा सुनाए जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी तेज हो गई है. आय से अधिक संपत्ति मामले में ट्रायल फेस कर रहे बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि बंधु तिर्की हमारे अभिन्न मित्र हैं, दल अलग हो सकता है लेकिन हम लोग दिल से अलग नहीं हैं. आज दुखद घटना सुनने को मिली है और न्यायालय का जो फैसला है वह सर्वमान्य होता है. एक उम्मीद है कि ऊपरी अदालत में बंधु तिर्की को राहत जरूर मिलेगी.
वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में सारा राजनीतिक खेल रचा गया था और मुझे और बंधु तिर्की को फसाया गया था. उन्होंने कहा कि जिस समय झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन थे, उस समय हम लोगों को कांग्रेस की ओर से दबाव दिया जा रहा था और उसी दबाव में ना आने का सजा है कि आज बंधु तिर्की को सजा सुनाई गई है. केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी. बंधु तिर्की लोकसभा का निर्दलीय चुनाव लड़े थे, सबसे आश्चर्य की बात है कि सबसे पहले केस में मधु कोड़ा और कमलेश सिंह का नाम था लेकिन बाद में राजनीतिक षड्यंत्र के जरिए मेरा और बंधु तिर्की का नाम जोड़ा गया.