ETV Bharat / city

PM मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन करके करोड़ों लोगों की आस्था को दिया सम्मान: अर्जुन मुंडा

राम मंदिर के भूमि पूजन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि जल्द राम मंदिर भी बनने का काम शुरू हो जाएगा. जब मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा तब कोई भी व्यक्ति जाकर दर्शन कर सकेगा.

Reaction of Arjun Munda on Ram temple land worship
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 4:51 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने कहा कि आज काफी खुशी का दिन है. पूरे देश भर में उत्साह का माहौल है. पीएम मोदी ने राम मंदिर की नींव रख दी है. साधु-संतों के बीच में अच्छे तरीके से भूमि पूजन हुआ है. जल्द राम मंदिर भी बनने का काम शुरू हो जाएगा. जब मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा तब कोई भी व्यक्ति जाकर दर्शन कर सकेगा.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का बयान

अर्जुन मुंडा ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण दुनिया भर के हिंदुओं की आस्था का प्रतीक रहा है. पीएम मोदी ने बुधवार को राम मंदिर का भूमि पूजन करके करोड़ों लोगों की आस्था को सम्मान दिया है. मैं उनको हृदय से धन्यवाद देता हूं. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो इसके लिए राम भक्तों ने काफी लंबा संघर्ष किया है. अपने प्राणों की आहुति दी है. आज सभी राम भक्तों का सपना साकार हुआ है.

ये भी पढ़ें: कोरोना इम्पैक्ट: सेक्रेटेरिएट आने से बच रहे मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी

वहीं, इस मुद्दे पर विपक्षी दल हमलावर भी हैं. एमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अयोध्या में मंदिर निर्माण के फैसलों को बहुसंख्यक तुष्टिकरण बताते हुए विरोध जताया है. उन्होंने कहा है कि बाबरी मस्जिद थी और रहेगा. भारत एक सेक्युलर देश है और यहां पर संवैधानिक पद पर बैठा कोई भी व्यक्ति किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकता. उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी को अयोध्या नहीं जाना चाहिए. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने तो आज के दिन को अशुभ मुहूर्त ही बताया था. इन सब पर अर्जुन मुंडा ने कहा कि आज राजनीति करने और बयानबाजी करने का दिन नहीं है. कौन क्या कह रहा मैं उस पर कुछ टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन यह लोग किस मकसद के साथ बयानबाजी कर रहे हैं यह जनता जानती है. जनता इस पर फैसला करेगी.

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने कहा कि आज काफी खुशी का दिन है. पूरे देश भर में उत्साह का माहौल है. पीएम मोदी ने राम मंदिर की नींव रख दी है. साधु-संतों के बीच में अच्छे तरीके से भूमि पूजन हुआ है. जल्द राम मंदिर भी बनने का काम शुरू हो जाएगा. जब मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा तब कोई भी व्यक्ति जाकर दर्शन कर सकेगा.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का बयान

अर्जुन मुंडा ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण दुनिया भर के हिंदुओं की आस्था का प्रतीक रहा है. पीएम मोदी ने बुधवार को राम मंदिर का भूमि पूजन करके करोड़ों लोगों की आस्था को सम्मान दिया है. मैं उनको हृदय से धन्यवाद देता हूं. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो इसके लिए राम भक्तों ने काफी लंबा संघर्ष किया है. अपने प्राणों की आहुति दी है. आज सभी राम भक्तों का सपना साकार हुआ है.

ये भी पढ़ें: कोरोना इम्पैक्ट: सेक्रेटेरिएट आने से बच रहे मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी

वहीं, इस मुद्दे पर विपक्षी दल हमलावर भी हैं. एमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अयोध्या में मंदिर निर्माण के फैसलों को बहुसंख्यक तुष्टिकरण बताते हुए विरोध जताया है. उन्होंने कहा है कि बाबरी मस्जिद थी और रहेगा. भारत एक सेक्युलर देश है और यहां पर संवैधानिक पद पर बैठा कोई भी व्यक्ति किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकता. उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी को अयोध्या नहीं जाना चाहिए. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने तो आज के दिन को अशुभ मुहूर्त ही बताया था. इन सब पर अर्जुन मुंडा ने कहा कि आज राजनीति करने और बयानबाजी करने का दिन नहीं है. कौन क्या कह रहा मैं उस पर कुछ टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन यह लोग किस मकसद के साथ बयानबाजी कर रहे हैं यह जनता जानती है. जनता इस पर फैसला करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.