रांचीः झारखंड समेत पूरे देश में मंगलवार को विजयादशमी मनाई गई. इस दौरान राजधानी रांची में चार जगह पर रावण दहन का कार्यक्रम किया गया. अरगोड़ा में भी 55 फीट के रावण के पुतले का दहन किया गया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 55 फीट की रावण के पुतले को आग लगाकर पुतला दहन किया.
वहीं कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लोगों को संबोधित करते हुए कहां कि आज का दिन पूरे देश के लिए काफी महत्व रखता है, क्योंकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राफेल की डील को लेकर फ्रांस के पेरिस पहुंचे हुए हैं. वहीं मुख्यमंत्री ने 8 अक्टूबर को वायु सेना के स्थापना दिवस को लेकर पूरे देश के सैनिकों को बधाई दी. अरगोड़ा मैदान में रावण दहन देखने आए हजारों लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो रहा है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन समाज की अच्छाई की बुराई पर जीत हुई है, इसलिए राष्ट्र विरोधी ताकतों को भी हमलोगों को हराना है.