रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय जनता दल ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. राष्ट्रीय जनता दल ने अपने घोषणा पत्र में कई मुद्दों पर विशेष फोकस किया है. इस घोषणा पत्र में झारखंड के जल, जंगल, जमीन और महिलाओं को आरक्षण जैसे कई मुद्दों को शामिल किया गया है.
पर्यटन को रोजगार से जोड़ा जाएगा
पार्टी की तरफ से झारखंड विधानसभा चुनाव में बनाए गए इस घोषणा पत्र को प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने जारी किया. इस दौरान झारखंड प्रदेश कार्यालय में पार्टी के कई नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे. घोषणा पत्र में मुख्य रूप से कई चीजों को जोड़ा गया है. जैसे- जल, जंगल और जमीन को लेकर संरक्षण नीति बनाई जाएगी, सर्वधर्म समभाव की रक्षा की जाएगी, पर्यटन को रोजगार से जोड़ा जाएगा, अल्पसंख्यकों के विकास के लिए जस्टिस रंगनाथ मिश्र और सच्चर कमिटी की सिफारिशों को क्रियान्वित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर 'आसमानी इंटरव्यू' में बोले बाबूलाल मरांडी, झारखंड में हर हाल में बनेगी जेवीएम की सरकार
पुनर्वास से पहले नहीं होगा विस्थापन
इसके अलावा सीएनटी-एसपीटी की मूल भावना को परिवर्तित किये बिना अपनी मर्जी से ही जमीन अधिग्रहण के लिए देंगे. गरीबी उन्मूलन पर फोकस रहेगा, महिला सशक्तिकरण पर ध्यान दिया जाएगा. बंजर जमीन को कृषि योग्य बनाकर किसानों को दी जाएगी. बीपीएल में सर्वे कराकर नए लोगों को जोड़ा जाएगा. पुनर्वास से पहले विस्थापन नहीं, ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ किया जाएगा. प्रति वर्ष 50 हजार नए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाएगा, बालू घाट पंचायतों के अधीन रहेगा. आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्थायी किया जाएगा. जंगल के उत्पादों पर ग्रामीणों और आदिवासियों को हक दिया जाएगा.
7 सीटों पर जीत का लक्ष्य
आरजेडी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि झारखंड के इतिहास और शहीदों पर पुस्तक जारी की जाएगी, 10 हजार तक की कृषि ऋण माफ की जाएगी. पारा शिक्षकों, जल सहियाओं ओर होमगार्ड की सेवा को स्थायी किया जाएगा. महिलाओं को शिक्षित कर रोजगार से जोड़ा जाएगा. बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल को महागठबंधन में 7 सीट मिली है और इन 7 सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल मजबूती के साथ जीत हासिल करना चाहती है.