रांचीः राष्ट्रीय जनता दल युवा नेता और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के झारखंड दौरा के बाद पार्टी में एक नई ऊर्जा देखने को मिल रही है. झारखंड में पार्टी को मजबूत करने की दिशा में लगातार कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी जा रही है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल झारखंड प्रदेश कार्यालय में पार्टी को मजबूत करने और पदाधिकारियों को सम्मानित करने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह और प्रधान महासचिव संजय यादव के अध्यक्षता में सभी जिला अध्यक्षों बैठक की गई.
इसे भी पढ़ें- झारखंड आरजेडी के भीतरखाने में घमासान! पार्टी मीटिंग में नहीं बुलाने से दुखी प्रदेश उपाध्यक्ष
राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के झारखंड आगमन और कार्यक्रम में जिस तरीके से तमाम जिला अध्यक्षों ने अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए भव्य स्वागत और कार्यक्रम को सफल बनाया है, उसी को लेकर तमाम जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की गई. इसके साथ ही अगले महीने 23-24 अक्टूबर को छतरपुर में होने वाले बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को लेकर नई जिम्मेदारी भी दी गई.
उन्होंने बताया कि हर बूथ लेवल पर 25 लोगों का एक कमिटी बनाई जाएगी. वह इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर अब हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी को अपने घर में झंडा और कंधे पर तोलिया और टोपी रखने का आदेश है, जिसको लेकर तमाम जिला अध्यक्षों को सोमवार गमछा दिया गया.
प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड में आरजेडी का का जनाधार है और उसी जनाधार को वापस लाने के लिए तेजस्वी यादव का निर्देश हैं. जिस तरीके से झारखंड में अपनी जमीन को मजबूत किया जाएगा और उसमें बीज रोपने का काम किया जाएगा. जिससे आने वाले दिनों में 81 विधानसभा को मजबूत किया जा सके. जिस तरीके से राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में 9 में से 7 सीट में विजयी पाई थी, उसी प्रकार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में झारखंड के तमाम बूथ लेवल तक मजबूत किया जाएगा और पार्टी को एक बेहतर स्थिति में लाया जाएगा.